Swapna Shastra: सपने में टिमटिमाता अथवा अखंड दीप जलते दिखने का आशय! जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

सपने तो सपने ही होते हैं, अकसर हमें सपने में वे चीजें या घटनाएं भी दिख जाती हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. लेकिन चूंकि स्वप्न शास्त्र की व्याख्या के अनुसार हर सपने हमारी जिंदगी के साथ प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं, इसलिए हमें सपनों के पीछे के अर्थ को समझना जरूरी है. यहां हम जिक्र कर रहे हैं, दीपों के विभिन्न रूपों के सपनों के बारे में. मसलन दीपों के जलने के सपने, इसके बुझने या बुझते दीपों का सपना. स्वप्न शास्त्र इस तरह के सपनों के संदर्भ में क्या कहता है आइये जानें.

सपने में टिमटिमाता दीया दिखना

सपने में ढेर सारे टिमटिमाते दीपक दिखने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की मान्यता है कि यह इस बात का संकेत हो सकता है कि निकट भविष्य में आपको अपने करियर अथवा व्यवसाय में कुछ विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है. यानी आप पर लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है. लेकिन इसके लिए आपको अपने श्रम में कमी नहीं लानी चाहिए. क्योंकि लक्ष्मी देवी कर्म करने वालों का ही हमेशा साथ देती हैं.

सपने में घी के दीपक जलाना

सनातन धर्म में घी के दीपक जलाना खुशियां मनाने का प्रतीक होता है. अगर हम सपने में खुद को घी के दीपक जलाते हुए देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र का तर्क भी सकारात्मक ही है कि आपको अचानक धन का बड़ा लाभ मिलने वाला है, यानी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होने वाली है.

सपने में अखंड दीप जलाना!

अखंड ज्योति दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है. अगर आप सपने में अखंड ज्योति जलता हुआ देखते हैं अथवा स्वयं अखंड दीप जलाते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र की व्याख्या के अनुसार आपकी आयु में वृद्धि का संकेत हो सकता है. इसे बहुत शुभ सपना माना जाता है.

सपने में खुद को दीपक जलाते हुए देखना

हम अकसर देवी-देवताओं की पूजा शुरू करने से पूर्व दीप प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं. अगर सपने में हम खुद को दीपक जलाते हुए देखते हैं तो यह हमारे उज्जवल भविष्य की ओर संकेत देता है. इस तरह के सपने इस बात की संभावना जगाते हैं कि आपके भविष्य में कुछ अच्छी बातें होने वाली हैं. अगर आप किसी नये व्यवसाय, नई नौकरी से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं, अथवा जीवन-साथी की तलाश कर रहा है तो बहुत उम्मीद है कि आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है.

बुझते हुए दीपक का सपना

टीवी धारावाहिकों आदि में इस तरह बुझते दीपक को अपशकुन की संभावनाओं के साथ जोड़ा जाता है. वैसे आम घरों में भी पुराने लोगों में कुछ ऐसी हो सोच होती है. अगर सपने में भी आप बुझे हुए दीप देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के नजरिये से भी इसे शुभता का संकेत नहीं माना जाता है. वास्तविक जीवन में आपकी जरा सी भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. इस तरह के सपने आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं, आपको धन-हानि भी हो सकती है. जरूरत इस बात की है कि आप कोई भी फैसला लेते समय बहुत गंभीरता बरतें.