
इन दिनों बाजार अबीर, गुलाल, लाल, पीले, हरे, नीले रंगों एवं विभिन्न डिजाइनों वाली पिचकारियों से पटा पड़ा है. बच्चों से बड़ों तक के दिलों में होली की उमंग एवं उत्साह देखी जा सकती है. आज ग्लोबलाइजेशन के इस युग में होली की मस्ती अब भारत तक ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. होली हमारे दिलो-दिमाग में इस तरह छाई हुई है, कि सपने में भी अगर हमें होली अथवा होली के रंग दिखे तो ज्यादा आश्चर्य नहीं होगा. अगर इस तरह का स्वप्न आपको भी आता है तो इसका क्या अर्थ हो सकता है? स्वप्न शास्त्र इस तरह के सपने को लेकर क्या तर्क देता है आइये जानते हैं.
सपने में खुद को होली खेलते देखने का अर्थ?
अगर आप सपने में खुद को किसी के साथ होली खेलते देखते तो आपको घर एवं दफ्तर में काफी संभलकर कुछ फैसले लेने होंगे, क्योंकि स्वप्न शास्त्र इसे शुभ नहीं मानता. हो सकता है आपकी किसी से तगड़ी बहस हो, जिससे आपको नुकसान हो. इसलिए इन दिनों किसी से बिना वजह उलझना नहीं चाहिए. यह भी पढ़ें : Holika Dahan 2025 Sanskrit Wishes: होलिका पर्व शुभकामनाः! प्रिजयनों को संस्कृत के इन Shlokas, Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें बधाई
सपने में होली के लाल रंग देखने का आशय
सपने में कोई आप पर या आप किसी पर लाल रंग फेंकते देखते हैं तो इसका क्या अर्थ हो सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में होली के लाल रंग दिखने का एक संकेत यह भी हो सकता है कि, निकट भविष्य में आपको अपने आसपास के लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. वरना आप किसी संकट में भी फंस सकते हैं.
सपने में गुलाबी रंग दिखना
गुलाबी रंग खुशी एवं ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. अगर सपने में आपको कोई व्यक्ति गुलाबी यानी पिंक रंग से होली खेलते दिखता है, तो यह शुभता का संकेत हो सकता है. आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में कोई बड़ी खुशी जुड़ने वाली है.
सपने मे होलिका दहन दिखे तो!
अगर सपने में आप किसी होलिका-दहन के सामने खड़े दिखें, तो इस तरह का सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि जल्द ही आपका सामना किसी खुशखबरी से होनेवाला है. अगर वर्तमान में आप किसी समस्या या संकट से गुजर रहे हैं तो आप मान सकते हैं कि आपकी सारी समस्याओं का अंत होने वाला है.
सपने में आप पर कोई काला रंग फेंके तो क्या समझें
सपने में काले रंग से होली खेलते देखना या आप पर किसी के द्वारा काला रंग फेंका जा रहा है तो इसे शुभ नहीं कहा जा सकता है. यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत वाला हो सकता है. इस तरह के सपने किसी बड़ी मुसीबत का संकेत भी हो सकता है.