सपने व्यक्ति को उसके भविष्य का संकेत देते हैं. इसका तन, मन एवं मस्तिष्क से गहरा संबंध होता है. यद्यपि सपने किसी भी तरह के हो सकते हैं. कुछ सपने देखने के बाद भूल जाते हैं, तो कुछ सपने हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व को झिंझोड़ देते हैं, लेकिन हर सपने के विभिन्न मायने होते हैं. यहां हम हिंदू देवता भगवान शनि से संबंधित कुछ सपनों के बारे में बात करेंगे, और यह जानने की कोशिश करेंगे कि अमुक सपने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की क्या व्याख्या है, और अगर कोई सपना किसी नकारात्मकता परिणाम का संकेत देता है, तो उसका क्या समाधान हो सकता है.
सपने में भैंस पर सवार शनिदेव का दर्शन होने पर!
सपने में शनि महाराज काले भैंस पर सवार नजर आते हैं तो इसका संकेत आपके लिए एक चेतावनी हो सकती है, कि निकट भविष्य में आप पर कोई बड़ा संकट आ सकता है. आपको सतर्क रहना होगा. इससे निपटने के लिए शनिवार के दिन प्रातःकाल स्नान कर शनि मंदिर जाएं, शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाएं, और जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए छमा याचना करें. यह भी पढ़ें : World Population Day 2022: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस? जानें जनसंख्या विस्फोट का दंश झेल रहे भारत की चिंताएं!
सपने में शनि ग्रह का दिखना!
इस तरह का सपना सकारात्मकता का संकेत हो सकता है. कहने का आशय यह कि अगर आप वर्तमान में किसी कानूनी प्रक्रिया में फंसे हुए हैं, या दफ्तर अथवा व्यवसाय संबंधी उलझनों में उलझे हुए हैं, तो यह सपना दर्शाता है कि आपको विजय प्राप्त होगी, क्योकि मान्यतानुसार शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं.
सपने में शनिदेव की तस्वीर या मूर्ति दिखना!
सपने में शनि देव की तस्वीर अथवा प्रतिमा दिखती है तो इसका क्या आशय हो सकता है, इसे सकारात्मक संकेत माना जाये या नकारात्मक? इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र का तर्क है कि आपको जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. यह समाचार एक नौकरी, घर में नये मेहमान के आगमन, नये व्यवसाय से जुड़ने अथवा किसी बड़ी आय के स्रोत की प्राप्ति की खबर हो सकती है.
शनिदेव से आशीर्वाद मिलने का सपना!
अगर आप सपने में देखते हैं कि शनि देव आपसे प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद या वरदान दे रहे हैं, तो समझ लें कि निकट भविष्य में आप जिन चुनौतियों अथवा कष्टों का सामना कर रहे हैं, उनके समाप्त होने का समय आ गया है. अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो मान सकते हैं, कि आप शीघ्र ही अमुक बीमारी से छुटकारा पाने वाले हैं.
सपने में शनि मंदिर का दिखना क्या दर्शाता है!
सपने में शनि देव का मंदिर दिखे तो यह शुभ संकेत कहा जा सकता है. ये सपने इस बात के प्रतीक हो सकते हैं कि आने वाले समय में आप पर शनि देव की विशेष कृपा दृष्टि बरसने वाली है. आपकी आय में अच्छी बढ़ोत्तरी हो सकती है, यानी शीघ्र ही धन का कोई नया स्त्रोत आप प्राप्त कर सकते हैं.