Meaning of Dreams: सपना (Dream) जीवन को वह हिस्सा है जो कहीं, कभी और किसी को भी दिख सकता है. इस पर नियंत्रण नहीं रखा जा सकता. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shashtra) की मानें तो हर सपने का कुछ ना कुछ संकेत होता है, जिससे आपका जीवन प्रभावित हो सकता है. सपने में अगर किसी को भगवान की मूर्ति, प्राचीन मंदिर (Ancient Temple) अथवा लंगर-भंडारे (Langar-Bhandara) आदि दिखता है तो कुछ लोग अशांत हो जाते हैं तो कुछ किसी संभावित अनिष्ठ से बचने के लिए मन्नत मांगने लगते हैं. इस तरह के सपने जीवन के लिए किस तरह का संकेत बनकर आते हैं. इस तरह के सपनों पर स्वप्न शास्त्र क्या कहता है आइये जानें..
सपने में प्राचीन मंदिर का दिखे तो!
सपने में सैकड़ों साल पुराना मंदिर दिखे तो बिना भयभीत हुए, इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है कि पिछले कुछ समय से आप पूजा-पाठ से दूर हुए हैं, उसमे सुधार लाते हुए पुन: आध्यात्मिक कार्यों से जुड़ें, तभी आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आपको अपने इष्टदेव की पूजा नियमित करनी चाहिए. इसका एक पहलू यह भी है कि आपका लंबे समय से बिछड़ा साथी आपको मिल सकता है. यह भी पढ़ें: Disease in Dreams 2022: सपने में खुद को या किसी अपने को बीमार देखने का आशय क्या हो सकता है? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
सपने में तिरुपति बालाजी मंदिर दिखे तो
देश के सबसे समृद्ध मंदिरों में एक है दक्षिण भारत में स्थित तिरुपति बालाजी का मंदिर, जिसकी अनंत महिमा हैं. अगर आपके सपने में तिरुपति बालाजी का मंदिर दिखता है तो आप कह सकते हैं कि तिरुपति बालाजी आपको दर्शन देने स्वयं पधारे हैं. किसी भी सनातनी के लिए इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता. यह सपना जताता है कि शीघ्र ही आपके सारे संकटों के खत्म होने का समय आ गया है. आपकी जिंदगी में कोई बड़ी खुशी आने वाली है.
सपने में स्वर्ण मंदिर का दिखना
सपने में अगर आपको सोने का कोई विख्यात मंदिर दिखता है तो इसके एक संकेत यह भी हो सकता है कि आपको आध्यात्मिक ज्ञान की जरूरत है और इसके लिए आप किसी धर्म गुरु के संपर्क में जाइए. ऐसा करने से आपकी रास्ते में आ रही बाधाएं समाप्त हो जायेंगी.
सपने में किसी गुरुद्वारे में लंगर या भंडारा होते दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार गुरुद्वारे में लंगर अथवा मंदिर में भंडारे का सपना देखना जीवन में होनेवाली सकारात्मकता को दर्शाता है. हो सकता है, आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा हासिल कर सकते हैं, जो आपको अपार संपत्ति अथवा व्यवसाय में बड़ा फायदा दिला सकता है.
सपने में हनुमान जी का मंदिर दिखे तो
हनुमान जी अपने भक्तों की हर इच्छा, हर मनोकामना पूरी करते हैं. इसलिए सपने में अगर हनुमान जी का मंदिर दिखे, तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि हनुमानजी की कृपा से आपकी कोई अभीष्ट मनोकामना पूरी होने वाली है, मगर आप अपनी तरफ से सतत प्रयास जारी रखें. अगर आप किसी बात से परेशान हैं तो आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है. यह भी पढ़ें: Beggar In Dream: सपने में भिखारी को देखना, शुभ है या अशुभ? जानें स्वप्न शास्त्र के चौंकानेवाले तर्क!
सपने में शिव मंदिर दिखना
सपने में अगर भगवान शिव का कोई प्राचीन मंदिर दिखे तो स्वप्न शास्त्र का दर्शन यह संकेत देता है कि आप अगर किसी गंभीर बीमारी अथवा अन्य शारीरिक संकट से गुजर रहे हैं, उस बीमारी अथवा शारीरिक संकट से मुक्ति पाने का समय आ गया है. यानी आपके अच्छे दिन आने वाले हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.