Solar Eclipse 2021: साल के पहले चंद्र ग्रहण के बाद अब साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 10 जून को लग रहा है. ग्रहण दोपहर 1.42 बजे से शुरू होगा और शाम 6.41 बजे खत्म होगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में सिर्फ अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा, बाकी किसी भी राज्य में यह खगोलीय घटना दिखाई नहीं देगी. साल का पहला सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण है. यह खगोलीय घटना तब होती है, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. वलयाकार सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) में चंद्रमा सूर्य के केंद्र को कवर करता है. इस घटना को रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) के नाम से भी जाना जाता है.
हालांकि कई लोग सूर्य ग्रहण के नजारे को देखना पसंद करते हैं, लेकिन नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण को देखना आपकी आंखों को न सिर्फ नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि इससे आपकी आंखों की रोशन तक जा सकती है. ऐसे में अगर आप सूर्य ग्रहण का नजारा अपनी आंखों को नुकसान पहुंचाए बगैर देखना चाहते हैं तो आपको इन 5 बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
सूर्य ग्रहण देखने के 5 टिप्स
- सूर्य ग्रहण के नजारे को खुली आंखों से देखने से बचना चाहिए. इसके साथ ही सीधे सूर्य की ओर खुली आंखों से न देखें.
- विशेष सोलर फिल्टर का उपयोग करें, जो ग्रहण देखने के लिए प्रमाणित हैं. जैसे ग्रहण देखने का विशेष चश्मा या हाथों से इस्तेमाल किया जाना वाला सौर दर्शक. डीआईवाई होममेड फिल्टर या साधारण सन ग्लासेस का इस्तेमाल करने से बचें.
- कैमरा, टेलीस्कोप, बायनोकुलर या अन्य किसी ऑप्टिकल उपकरण के लेंस के माध्यम से सूर्य को न देखें, क्योंकि वे गंभीर आंखों की चोट का कारण बन सकते हैं. यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण 2021: जानें आंशिक सूर्य ग्रहण में भी क्या करें क्या ना करें!
- स्क्रैच वाले या क्षतिग्रस्त सौर फिल्टर का इस्तेमाल न करें. उपयोग करने से पहले हमेशा उनका निरीक्षण करें और अगर वे क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो उनका उपयोग करने से बचें.
- अगर आपके पास सोलर फिल्टर खरीदने का समय नहीं है तो आप प्रमाणित चैनलों के जरिए सन व्यूअर बनाना सीख सकते हैं. एक्सप्लोरेटोरियम पिनहोल प्रोजेक्शन के निर्माण पर ट्यूटोरियल प्रदान करता है जो सूर्य को परोक्ष रूप से देखने का एक सुरक्षित तरीका है.
गौरतलब है कि ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण कहीं भी लगे, दिखाई दे या नहीं, लेकिन उसका नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. ग्रहण काल के दौरान कई कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. बहरहाल, आप इन बातों का ख्याल रखते हुए अपनी आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना आप सूर्य ग्रहण का नजारा देख सकते हैं.