सपने में पानी का दिखना! शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र
सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

सनानत धर्म में माघ माह में स्नान और ध्यान का बड़ा महत्व माना गया है. इस अवसर पर हिंदू (Hindu) समाज के बहुसंख्य लोग गंगा एवं अन्य पवित्र नदियों अथवा सरोवरों में स्नान-दान कर पुण्य अर्जित करते हैं. लेकिन यही पुण्य-दायिनी गंगा अथवा पानी का कोई भी स्त्रोत सपने में दिखे, तो यह रोमांचक होने के साथ ही उत्सुकता भी जगाता है, कि सपने में ये चीजें क्यों दिखींक्या हो सकती है इसके पीछे की कहानी? इस संदर्भ में स्वप्न विज्ञान क्या रहस्य उजागर करता है. Snakes in Dreams: सपने में सांप देखना शुभ है या अशुभ? जानें क्या है ऐसे सपनों का मतलब

सपनों को भविष्यवादी माना जाता है. स्वप्न शास्त्र में यह माना जाता है कि सपने हमारे भविष्य की ओर इशारा करते हैं. सपनों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जान सकता है कि उसका आनेवाला जीवन क्या हो सकता है. इसीलिए स्वप्न शास्त्र को विशेष महत्व दिया जाता हैहर सपने के पीछे एक यर्थार्थ होता है, ऐसे में अगर आप सपने में पानी के किसी स्वरूप मसलन नदी, सागर, कुआं अथवा गंदा या स्वच्छ पानी देखते हैं, तो इसका क्या आशय हो सकता है? आइये जानें स्वप्न शास्त्र इस बारे में क्या कहता है.  

सपने में स्वच्छ पानी देखना

सपने में अगर साफ-सुथरा पानी दिखे तो इसे लेकर परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि स्वप्न शास्त्र का मानना है कि ऐसे सपने शुभता का प्रतीक होते हैं. ये सपने दर्शाते हैं कि आप अगर कोई कार्य शुरु करने जा रहे हैं तो उसमें सफलता की संभावनाएं हैं. शुद्ध पानी का सपना सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक होता है.  

सपने में गंदा पानी दिखे तो

अशुद्ध अथवा दुषित पानी का सपना देखना अच्छा नहीं होता. माना जाता है कि ऐसे सपने आनेवाले जीवन में किसी तरह के संकट अथवा परेशानी का संकेत हो सकते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में अशुद्ध अथवा गंदा जल दिखे तो बेहतर होगा कि निकट भविष्य में अगर आप कोई नया अथवा शुभ कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं तो उसे टाल दें, क्योंकि सफलता की उम्मीद कम ही है.

सपने में नदी का दिखना

 सपने में किसी भी नदी का दर्शन होना शुभ होता है. अगर आपने रात में सपने में नदी के निर्मल जल को बहते या उसमें खुद को स्नान करते देखा है तो आप मान सकते हैं कि आने वाले दिन में आपके आधे-अधूरे कार्य पूरे होनेवाले हैं. यानी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है. यह सपना आर्थिक पक्ष को और मजबूत बनाने वाला साबित हो सकता है. संभव है आपका कहीं रुका हुआ धन आपको मिले.

सपने में खुद को बाढ़ के पानी में घिरे दिखना

इस तरह के सपने अशुभता के प्रतीक हो सकते हैं. हो सकता है कि आप पर कोई बड़ा संकट आनेवाला है, अथवा कोई अशुभ खबर सुनने को मिल सकती है. यह खबर धन-हानि से लेकर जन-हानि तक संभव है.

सपने में कुएं का पानी देखना

हिंदू धर्म में नदी के बाद कुएं को सबसे पवित्र जगह माना जाता है. अगर सपने में कुआं अथवा कुएं का पानी दिखे तो यह स्वप्न देखने वाले के लिए शुभता का संकेत हो सकते हैं. अगर इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की बात मानें तो इस तरह के सपने किसी बड़े आर्थिक लाभ अथवा किसी बड़े कार्य की पूर्णता का संकेत हो सकते हैं.

सपने में समुद्र दिखे तो

समुद्र का पानी खारा होता है, जिसे समस्याओं का कारक समझा जाता है. इसीलिए सपने में समुद्र का दिखना शुभ नहीं कहा जा सकता. अगर आपने सपने में समुद्र अथवा उसके लहराते पानी को देखा है तो हो सकता है कि आनेवाले समय में आपकी तीखी बात आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. ऐसे में बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण मीटिंग्स को टाल दें औऱ घर में सबसे मीठी जुबान में बात करें.