Amarnath Yatra 2019: बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra)की शुरुआत हो चुकी है. यह यात्रा 1 जुलाई से 15 अगस्त तक कुल 45 दिनों तक जारी रहेगी. दरअसल, भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों को सालभर इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार रहता है. कुछ यात्री हर साल अमरनाथ की यात्रा करते हैं, जबकि कई लोग इस साल पहली बार अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं. जो लोग बार-बार इस यात्रा पर जाते हैं उन्हें तो इसके बारे में काफी कुछ पता होता है, लेकिन पहली बार यात्रा करने वालों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि यात्रा पर जाने से पहले इससे जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा कर ली जाएं.
अगर आप भी पहली बार अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए (Travel Tips), ताकि आप बिना किसी परेशानी के बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें. चलिए जानते हैं यात्रा के दौरान बैग में किन चीजों को रखना बेहद जरूरी है.
1- गर्म कपड़े
अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए अपने बैग को पैक कर रहे हैं तो अपने साथ कुछ गर्म कपड़े जरूर रखें. बदलते मौसम के मिजाज और कश्मीर की वादियों में ठंड होने पर ये गर्म कपड़े आपके बेहद काम आएंगे. इसके अलावा टोपी और ग्लव्स साथ ले जाना न भूलें. यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2019: बाबा बर्फानी के दर्शन करने से पहले जरूर जान लें अमरनाथ गुफा से जुड़े ये रहस्य
2- रेनकोट या छाता
मानसून के मौसम में अमरनाथ यात्रा के दौरान रास्ते में आपको बारिश का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में आपकी यात्रा पर ब्रेक न लगे, इसलिए अपने ट्रैवल बैग में छाता, रेनकोट और बारिश के जूते रखना न भूलें.
3- जरूरी जानकारी रखें
अमरनाथ गुफा काफी ऊंचाई पर स्थित है और वहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे में तबीयत खराब होना बेहद आम बात है. यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए अपनी जेब में किसी साथी यात्री या परिवार वालों का नाम, पता, नंबर जैसी जरूरी जानकारी वाली पर्ची रखें. इसके अलावा अपना पहचान पत्र भी अपनी जेब में रखें.
4- दवाइयां और खानें की चीजें
यात्रा के दौरान आपको भूख और प्यास से परेशान न होना पड़े, इसलिए अपने साथ सूखे मेवे, रोस्टेड चने, पानी और चॉकलेट जरूर रखें. दरअसल, वहां के मौसम का मिजाज बदलता रहता है, जिसे झेल पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है. इसके अलावा अपने बैग में जरूरी दवाइयां और फर्स्ट एड बॉक्स रखें. यह भी पढ़ें: जब भी भगवान शिव की नगरी वाराणसी घूमने जाएं, इन मशहूर जगहों की सैर करना न भूलें
5- ऑक्सीजन स्प्रे
ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अधिकांश लोगों को ऑक्सीजन लेने में परेशानी होने लगती है और सांस फूलने लगती है. ऐसे में आपात स्थिति से बचने के लिए अपने ट्रैवल बैग में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने वाली दवा और इंस्टेंट ऑक्सीजन स्प्रे ले जाना न भूलें.
6- स्किन केयर प्रोडक्ट
अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम में बदलाव से आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए अपने साथ जरूरी स्किन प्रोडक्ट्स जरूर रखें. अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए अपने बैग में सनस्क्रीन, लिपबाम, कोल्ड क्रीम जैसी चीजें रखें.
इन सबके अलावा अमरनाथ यात्रा के दौरान इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि जिस बैग को आप अपने साथ ले जा रहे हैं वो ज्यादा भारी न हो, क्योंकि बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए कच्चे रास्तों पर चढ़ाई करनी पड़ती है. ऐसे में भारी भरकम बैग आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है.