Eid Moon Sighting in Malaysia, Indonesia, Singapore, Australia & New Zealand Live: आज ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में नहीं दिखा चांद, बुधवार को मनाई जाएगी ईद
रमजान ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. इस दिन सुबह ईद की नमाज अदा की जाती है. ज्यादातर लोग ईदगाह में जाकर नमाज को अदा करते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के के साथ मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया जैसे देशों के लोग आज ईद उल फितर के चांद को देखने की कोशिश करेंगे. बता दें कि इस्लाम लूनर (चंद्र) कैलेंडर पर चलता है और चांद के दीदार के साथ ही नया महिना शुरू होता है. यदि आज चांद नजर आता है तो कल यानी मंगलवार को इन देशों में ईद होगी. ईद के चांद पर 2019 की लाइव खबरें और अपडेट के लिए यहां बने रहें.
पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र और ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप ने 6 मई को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हुई थी. आज 29 वां रोजा है. अगर आज चांद को नहीं देखा जाता है, तो अंतिम उपवास कल रखा जाएगा.
रमजान ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. इस दिन सुबह ईद की नमाज अदा की जाती है. ज्यादातर लोग ईदगाह में जाकर नमाज को अदा करते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं. घर में शीर कोरमा और सेवैयां बनाई जाती है. इस दिन बच्चों को ईदी यानि कुछ पैसे भी दिए जाते हैं.