कोरोना वायरस का प्रकोपः ये दो ग्रह दिला सकते हैं COVID-19 महामारी से मुक्ति, जानें क्या कहती है भारत की कुंडली?

हमारे ज्योतिषाचार्य के अनुसार जब मंगल और गुरु धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, उसके बाद से कोरोना वायरस का प्रभाव कम होना शुरू होगा. फिलहाल ग्रहों की जो स्थिति है उसे देखते 22 तक कोरोना के संक्रमण से बचने की कोशिश हर जातक को करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS/Pixabay)

Corona virus outbreak: दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश होगा जो कोरोनावायरस (Cornavirus) के खौफ से त्रस्त नहीं होगा. चीन, ईरान, जापान, ईराक, इटली, लंदन, दुबई आदि के बाद अब भारत को भी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) ने अपनी चपेट में लेना शुरू किया है. ताजे रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक 147 लोग कोरोना की चपेट में बताये जा रहे हैं. चूंकि इस महामारी का फिलहाल कोई ईलाज नहीं है इसलिए यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि इस महामारी से दुनिया को कब तक निजात मिलेगी. अलबत्ता ज्योतिष शास्त्र (Astrology)  इस विषय में अपना पक्ष अवश्य रख सकता है. ज्योतिष शास्त्र की मदद से ग्रहों की स्थितियों को देखकर कोरोना वायरस के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त की जा सकती है. ये ग्रह बता सकते हैं कि आखिर भारत को कब तक कोविड-19 (COVID-19) महामारी से निजात मिल सकती है. आइये जानें क्या कहते हैं हमारे ग्रह-नक्षत्र...

इन स्थितियों में फैलते हैं वायरस

ज्योतिष शास्त्र भी स्वीकारता है कि कोई भी बीमारी अथवा महामारी किसी न किसी वायरस से ही फैलती है. ज्योतिषियों के अनुसार वायरस फैलानेवाली महामारी के दो ग्रह राहु और केतु विशेष रूप से जिम्मेदार माने जाते हैं. उधर गुरू बृहस्पति को जीव एवं अर्थ व्यवस्था का प्रमुख कारक ग्रह होता है, वहीं शनि आम लोगों के कारक माने जाते हैं. इसलिए जब भी ये ग्रह गोचर के दौरान पीड़ित होते हैं. यानी किसी बड़े ग्रहण काल में ग्रस्त होते हैं, तभी किसी प्रकार की महामारी का प्रकोप फैलता है, जिससे आम लोग प्रभावित होते हैं. कोरोना वायरस का खौफ भी इसी वजह से है. यह भी पढ़ें: दुनिया के सर्वशक्तिशाली शख्सियत ने अपनायी भारतीय संस्कृति, जानें ‘नमस्ते’ का अर्थ? क्या कहता है विज्ञान?

कैसे हुई शुरुआत कोरोना वायरस की

ताजी खबरों के अनुसार कोरोना वायरस अब तक 100 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग काल-कवलित हो चुके हैं. इसकी शुरूआत तब से हुई जब धनु राशि में पड़े ग्रहण के बाद चीन के वुहान शहर में फैले कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया. अब चूंकि धनु राशि में गुरू बृहस्पति का केतु के साथ योग बन रहा है. इसी कारण कोरोना वायरस आम लोगों को परेशान कर रहा है.

ये दो ग्रह दिला सकते हैं भारत को कोरोना से मुक्ति

हमारे ज्योतिषाचार्य के अनुसार जब मंगल और गुरु धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, उसके बाद से कोरोना वायरस का प्रभाव कम होना शुरू होगा. फिलहाल ग्रहों की जो स्थिति है उसे देखते 22 तक कोरोना के संक्रमण से बचने की कोशिश हर जातक को करनी होगी. एहतियात के तौर पर जो भी कदम स्वास्थ्य विभाग उठा रहा है उसे मानना चाहिए. 22 मार्च की रात्रि से जब मंगल धनु राशि यानी केतु के योग से मुक्त होकर मकर राशि में प्रवेश करेगा और 30 मार्च को गुरू बृहस्पति भी केतु का साथ छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेगा, तभी से इस महामारी के प्रकोप का असर कम होने की संभावना बन रही है. मगर यह आकलन वर्तमान में ग्रहों की चाल के अनुसार किया गया है. ध्यान रहे कि विशेष परिस्थितियों में ग्रहों की चाल बदलती रहती है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़ी अहम जानकारी: COVID-19 के कीटाणुओं को खत्म करने के लिए केवल हाथ धोना ही जरुरी नहीं, ये करना भी है आवश्यक

14 से 26 अप्रैल तक स्थिति अनुकूल हो सकती है

वर्तमान भारत की कुंडली में मकर राशि नवें स्थान में पड़ती है, जिसे कि एक शुभ भाव माना जा सकता है. इसलिए तभी भारत में कोरोना वायरस से भारत को कुछ राहत मिल सकती है. इसके पश्चात 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश और 26 अप्रैल को बुध के भी मेष राशि में आकर सूर्य से योग बनाने के साथ ही तापमान में वृद्धि होगी और देश को कोरोना वायरस के खौफ से मुक्ति मिल सकती है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\