साल 2024 का पहला पौष प्रदोष व्रत 9 जनवरी को पड़ रहा है. मंगलवार का दिन होने के कारण इसे भौम प्रदोष कहा जाता है. भौम प्रदोष के दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना की जाती है. साल के इस पहले भौम प्रदोष को कुछ बहुत शुभ संयोग बन रहे हैं, ऐसे में इस दिन व्रत एवं भगवान शिव की पूजा करने से अभीष्ठ लाभ की संभावनाएं बन रही हैं. आइये जानते हैं, इस भौम प्रदोष व्रत-पूजा के महत्व, मुहूर्त, पूजा-विधि के साथ कुछ सटीक उपायों के बारे में, जिसे करने से इच्छित मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह भी पढ़ें: Paush Vinayak Chaturthi 2024: सुहागनों के लिए विशेष लाभकारी है पौष विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा! जानें क्या हैं इसके नियम?
भौम प्रदोष व्रत एवं पूजा का महात्म्य
इस साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ रहा है, इस कारण इसे भौम प्रदोष कहा जाएगा. इसी दिन मासिक शिवरात्रि भी पड़ रही है. इस शुभ दिन पूर्ण समर्पण और भक्ति के साथ भगवान शिव और जगत माता पार्वती की पूजा करने से जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली आती है. बहुत सारे श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव की पूजा भगवान नटराज के रूप में भी करते हैं. चूंकि इस दिन मंगलवार भी है, इसलिए इस दिन भगवान शिव के साथ हनुमानजी की भी पूजा करने से घर-परिवार में व्याप्त नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं, तथा दुख एवं दरिद्रता खत्म होती है.
भौम प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त एवं मूल तिथि
पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी प्रारंभः 11.58 PM (08 जनवरी 2024, सोमवार)
पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी समाप्तः 10.24 PM (09 जनवरी 2024 मंगलवार)
इस तरह भौम प्रदोष का व्रत एवं पूजा-अनुष्ठान 9 जनवरी 2024 को रखा जाएगा
प्रदोष व्रत पूजा की विधि
इस भौम प्रदोष के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के मंदिर के आसपास की जगह की अच्छे से सफाई करें. गंगाजल का छिड़काव करें. अब शिवलिंग के पास धूप-दीप प्रज्वलित कर शिवलिंग की गंगाजल से अभिषेक करें. निम्न मंत्र का जाप जारी रखते हुए पूजा जारी रखें.
ॐ नमः शिवाय
शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप लगाएं. अब फूल, बिल्वपत्र, भांग अर्पित करें. भगवान शिव को मिष्ठान एवं फलों का भोग लगाएं, अंत में भगवान शिव की आरती उतारें, इसके पश्चात भगवान शिव का प्रसाद सभी को बांटे.
अभीष्ठ लाभ प्राप्त करने के लिए भौम प्रदोष पर करें ये उपाय
* इस दिन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को भरसक दान करना चाहिए.
* शिवलिंग पर दही अर्पित करें, जीवन में सुख-शांति रहेगी.
* शिवलिंग पर अभिषेक के दरमियान सरसों का तेल अर्पित करने से दुश्मनों का नाश होता है.
* शिवलिंग पर लाल मसुर का दाल चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है
* शिवलिंग पर कच्चा चावल चढ़ाने से जीवन में चल रहे आर्थिक संकट दूर होते हैं.
* पितृदोष से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर काला तिल अर्पित करें.
* घर-परिवार में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर काला तिल अर्पित कर भगवान शिव से अभिष्ठ संकट से मुक्ति पाने की याचना करनी चाहिए.
You, 26 min
ok