Hathras Stampede Accident: हाथरस में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ के चलते हुए बड़े हादसे को देखते हुए बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 4 जुलाई को होने वाले अपने जन्मदिन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इस कार्यक्रम में भी लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी. इस बात की जानकारी देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चार जुलाई को उनके जन्मदिन को लेकर बहुत व्यापक तरीके से उत्सव की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए हमने खूब व्यापक व्यवस्था की थी. लेकिन एक तारीख से ही बागेश्वर धाम में जनसमुदाय का मेला बहुत ज्यादा बड़ा हो गया और बहुत ज्यादा भीड़ पहुंच गई.
आप लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेरा यही निवेदन है कि जो जहां हैं वहीं से उत्सव को मनाएं. घर बैठकर ही हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण कर उत्सव मनाएं. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, "आगामी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है. उस समय हम योजनाबद्ध तरीके से 30-40 एकड़ का और बड़ा मैदान रखेंगे. उसमें हम आप सबके स्वागत का इंतजार करेंगे और गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आप पादुका पूजन भी करेंगे. बागेश्वर बालाजी के दर्शन भी करेंगे. मेरा कहने का सार यही है कि अत्यधिक भीड़ के कारण 4 जुलाई को आने वाले प्रियजन अपने घर से उत्सव मनाएं. यह भी पढ़ें:- Hathras Stampede Accident: सीएम योगी अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पहुंचे हाथरस दुर्घटनास्थल, सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की गई है जान- VIDEO
यहाँ देखें बागेश्वर धाम सरकार का वीडियो:-
View this post on Instagram
हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कष्ट ना हो, कोई बीमार न पड़ जाए, किसी का पेट खराब ना हो जाए, धक्का-मुक्की ना हो जाए और आप सुरक्षित भी रहो। आप मुस्कराते रहें, कोई पीड़ा ना हो और उत्सव भी निपट जाए." बागेश्वर धाम ने श्रद्धालुओं को आगामी गुरु पूर्णिमा की तैयारी करने के लिए कहा है जिसके लिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से तैयारी पर जोर दिया। बता दें, उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.