Hathras Stampede Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. लोग अपनों को खोने को लेकर रो बिलख रहे हैं. हादसे के बाद सीएम योगी भगदड़ में घायलों से अस्पताल में मिलने के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जहां पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल का निरिक्षण किया.
फिलहाल सीएम योगी आला अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल पर ही मौजूद हैं और इतनी बड़ी घटना एक पल के कैसे घटित हो गई निरिक्षण का रहे हैं. सीएम योगी हाथरस पहुंचने के अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर अस्पतालों में घायलों से मुलाकात करने पहुंचे. सीएम योगी खुद पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं. यह भी पढ़े: Hathras Stampede Tragedy: हाथरस सत्संग हादसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, भगदड़ के दौरान अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई
सीएम योगी पहुंचे दुर्घटनास्थल:
#WATCH | Hathras Stampede accident | UP CM Yogi Adityanath reaches and inspects the accident spot where the stampede took place yesterday pic.twitter.com/I5hAxtP0dQ
— ANI (@ANI) July 3, 2024
बता दें कि हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 28 लोग घायल हैं. यह भगदड़ तब मची. जब सत्संग ख़त्म करने के बाद भोले बाबा वहां से जाने के दौरान कहा कि लोग अपने घर जाते समय उसके पैरों की धुल लेते जाये. जिस धुल को अपने माथे या किसी को जो भी परेशानी को उसके शरीर में लगा दें. उसके दुख ख़त्म हो जायेगा. भोले बाबा के इस बात के बाद लोग उसके जाने के उसके पैरों के धुल लेने के चक्कर में भगदड़ मच गई. जिसके बाद चीख पुकार मच गई.