Reasons Why Women Masturbate: ये 5 कारण जिसकी वजह से महिलाएं करती हैं मास्टरबेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

ऐतिहासिक रूप से मास्टरबेशन का रेपो बहुत खराब है. लेकिन आज के समय में यह महिलाओं के लिए बहुत महत्वूर्ण है. मास्टरबेशन के बहुत सारे लाभ हैं और वास्तव में इसे करने के बाद महिलाएं काफी हल्का महसूस करती हैं. शोध से पता चलता है कि 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकांश महिलाओं ने कम से कम एक बार मास्टरबेशन किया है, लेकिन कुछ महिलाएं नियमित रूप से ऐसा करती हैं. एक सर्वे के मुताबिक 25 से 29 साल की महिलाओं में से केवल 7.9 प्रतिशत महिलाएं सप्ताह में दो से तीन बार मास्टरबेशन करती हैं. मास्टरबेशन एक सामान्य, सुखद और स्वस्थ अनुभव है. महिलाओं के लिए मास्टरबेशन एक टैबू है इस बात को भूलकर महिलाओं को अपनी सेक्स लाइफ एन्जॉय करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Sex Tips For Women: महिलाएं अपनाएं ये उत्तेजक सेक्स टिप्स, आपके पुरुष पार्टनर के उड़ जाएंगे होश

मास्टरबेशन आपको नींद में मदद करने, तनाव से राहत देने और आपके शरीर के साथ अधिक आरामदायक होने से आपके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है. कसरत करने या मालिश करने के समान, आत्म-उत्तेजना आपके लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से आराम पहुंचाने का एक शानदार तरीका है. स्ट्रेस रिलीज करने के लिए महंगे मसाज के बजाय मास्टरबेशन से आप अपने आपको हल्का महसूस करा सकते हैं. बहुत सी महिलाएं हैं जो शादी शुदा और सेक्स में एक्टिव होने के बाद भी मास्टरबेशन करती हैं. वो ऐसा क्यों करती हैं उसका कारण हम आपको बताते हैं. यह भी पढ़ें: Sex During Period: क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स सेफ है? जानें टिप्स, फायदे और इसके साइड इफेक्ट्स

क्यों करती है महिलाएं मास्टरबेशन:

सेक्शुअल प्लेजर

अपने शरीर के बारे में जानने या बेहतर समझने के लिए

ओर्गैज्म रिलीज

पार्टनर सेक्स के विकल्प के रूप में

सेक्स में सैटीसफैक्शन न मिलने के कारण

आज के दौर में ऐसी बहुत सी इंडिपेंडेंट महिलाएं है जिन्हें सेक्स के लिए पुरुष पार्टनर की जरुरत नहीं पड़ती. वे मास्टरबेशन के जरिये ही सैटीसफाईड हो जाती हैं. बहुत ही ऐसी भी हैं जिन्हें करियर के कारण रिलेशनशिप के लिए टाइम ही नहीं मिला.

नोट- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.