ब्रेकअप के बाद लड़कियों को जब सताती है अपने एक्स की याद, ऐसे में वो करती हैं ये 5 काम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हर इंसान को अपने जीवन में कभी न कभी किसी से प्यार जरूर होता है. रिलेशनशिप (Relationship) में प्यार (Love) जहां रिश्ते को मजबूत बनाता है तो वहीं छोटी सी गलतफहमी के कारण रिश्ते में कड़वाहट भी आ जाती है. रिलेशनशिप (Relationship) में कभी-कभार कपल्स (Couples) की नादानियों की वजह से ब्रेकअप (Breakup) की स्थिति पैदा हो जाती है. अगर किसी वजह से कपल्स का ब्रेकअप हो जाता है तो इससे उनके दिल और दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता है. कुछ ब्रेकअप के बाद जिंदगी में जल्दी आगे बढ़ जाते हैं, जबकि कुछ ब्रेकअप के बाद भी अपने रिश्ते की पुरानी यादों से बाहर नहीं निकल पाते हैं. अगर लड़कों के लिए ब्रेकअप के बाद इस दुख से निकलने में समय लगता है तो लड़कियों को भी इससे गहरी भावनात्मक चोट पहुंचती है.

खासकर लड़कियों की बात करें तो ब्रेकअप के बाद भी वो अपने पुराने रिश्ते को जल्दी नहीं भूला पाती हैं और उन्हें अपने एक्स की याद सताती है. ब्रेकअप के बाद भी जब लड़कियां अपने एक्स की यादों से बाहर नहीं निकल पाती हैं तो ऐसी स्थिति में वो अपनी बैचेनी को दूर करने के लिए ये पांच काम करती हैं.

1- एक्स को ब्लॉक करना

ब्रेकअप के बाद भी जब लड़कियों को अपने एक्स पार्टनर की याद से छुटकारा नहीं मिल पाता है तो ऐसे में वो सबसे पहले अपने एक्स को सोशल फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फोन पर ब्लॉक कर देती हैं. ऐसा वो गुस्से में आकर करती हैं, लेकिन उन्हें इस बात का मलाल भी रहता है कि इससे वो अपने एक्स पार्टनर की गतिविधियों के बारे में नहीं जान पाएंगी. यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए लड़कियां अपनाती है कई हथकंडे, ऐसी हरकतें करने पर हो जाती हैं मजबूर

2- एक्स से फिर मिलने की आस

कई लड़कियों के दिल पर ब्रेकअप का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में वो अपने इस दर्द से न तो जल्दी उबर पाती हैं और न ही नए रिश्ते में जल्दी बंध पाती हैं. कई लड़कियों यह सोचती हैं कि शायद उनका पार्टनर उनकी जिंदगी में फिर से लौट आएगा, इसलिए वो किसी नए रिलेशनशिप में जाने से कतराती हैं.

3- अनजान नंबरों से कॉल करना

ब्रेकअप के बाद भी लड़कियां अपने एक्स को बहुत मिस करती हैं, लेकिन वो अपने गुस्से के कारण एक्स से बात नहीं कर पाती हैं. ऐसे में अपनी बेचैनी को दूर करने और एक्स की आवाज सुनने के लिए वो अनजान नंबरों से उसे कॉल भी करती हैं. जब एक्स फोन उठा लेता है तो उसकी आवाज सुनकर फौरन फोन काट देती हैं. ऐसा वो इसलिए करती हैं ताकि उनका एक्स बीती बातों को भूलकर फिर से उनकी जिंदगी में आ जाए.

4- दोस्तों से शेयर करती हैं हाल-ए-दिल

ब्रेकअप के बाद लड़कियां अपने परिवार वालों को इसके बारे में नहीं बताती हैं और मन ही मन घुटती रहती हैं. ऐसे में लड़कियां अपने खास दोस्तों के सामने खुलकर अपना हाल-ए-दिल बयां करती हैं. अपने बेस्ट फ्रेंड से लड़कियां अपने ब्रेकअप के बारे में बात करती हैं और ऐसे दोस्तों से मिलती हैं जो उन्हें इस हालत में भावनात्मक रूप से सपोर्ट करते हों. यह भी पढ़ें: अगर ब्रेकअप के बाद भी होती है एक्स से बात, तो उन्हें न लगने दें इन बातों की भनक

5- दोस्त से जानती हैं अपने एक्स का हाल

ब्रेकअप के बाद भी लड़कियों के दिल और दिमाग में एक्स के साथ बिताए अच्छे पलों की यादें छाई रहती हैं. यही वजह है कि ब्रेकअप के बाद भी वो अपने एक्स की एक झलक देखने या उसके बारे में जानने के लिए बेताब रहती हैं. ऐसी स्थिति में वो अपने खास फ्रेंड्स की मदद लेती हैं. ब्रेकअप के बाद लड़कियां अपने एक्स के बारे में जानने के लिए दोस्तों की मदद लेती हैं और पल-पल की खबर रखती हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.