Ram Navami 2021: आज के दिन इन 9 सरल उपायों को अमल में लाएं, आपके जीवन की सारी बाधाएं समाप्त होंगी, मिलेगा श्रीराम का आशीर्वाद! जानें क्या हैं ये 9 उपाय?
हैप्पी राम नवमी 2021 (Photo Credits: File Image)

Ram Navami 2021: कहते हैं कि एक बार 'श्रीराम' का नाम जपने मात्र से जीवन के सारे पाप मिट जाते हैं. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. हमारे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म 'रामनवमी' (Ram Navami) के नाम से बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इसी दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा होने के कारण इस दिन का महत्व बहुत बढ़ जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो इस दिन श्रीराम जी की पूजा के साथ कुछ और उपायों को क्रियान्वित किया जाये तो जीवन के समस्त दुखों, कष्टों और बीमारियों से पार पाया जा सकता है, तो आइये जानें, वे 9 उपाय जिन्हें आज 21 अप्रैल के दिन करना चाहिए.

* प्रभु श्रीराम का जन्म मनाते समय पीले रंग के फूल के साथ सफेद रंग की दूध की मिठाई चढ़ाने से जीवन में शांति और सौभाग्य का प्रवेश होता है, क्योंकि पीला और सफेद दोनों ही रंग शांति और सौभाग्य का सूचक होता है.

* रामनवमी के दिन आप किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य बिना कोई मुहूर्त निकाले कर सकते हैं, क्योंकि श्रीराम का जन्म अत्यंत शुभ घड़ी में हुआ था. लेकिन इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आज के दिन कोई भी कार्य शुरु करने से पूर्व मां भगवती और श्री राम का ध्यान अवश्य कर लें. ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है.

* हिंदू पौराणिक ग्रंथों में श्रीराम के जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं माता सीता और पवन पुत्र हनुमान जी. इसलिए आज के दिन श्रीराम की पूजा के साथ माँ सीता और हनुमान जी की भी पूजा अवश्य करें. ऐसा करने से आप किसी भी तरह की अदालती कार्यवाही में विजय प्राप्त कर सकते हैं.

* भगवान श्रीराम की पूजा के पश्चात पूरे दिन में किसी भी समय किसी गरीब व्यक्ति को खाना खिलाएं एवं वस्त्र दान दें. आप सारे पाप कर्मों से छुटकारा पा सकते हैं.

* अगर विवाह के लंबे अंतराल के बाद भी आपको संतान सुख नहीं मिल सका है तो आप भगवान श्रीराम का जन्म कुछ इस तरह मनाएं. आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ हो, आपको संतान लाभ मिल सकेगा यह भी पढ़ें : Ram Navami 2021: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई, कोरोना महामारी पर विजय पाने का बताया मंत्र

* इस दिन हिंदू धर्म के लोग माँ दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए 9 कन्याओं की पूजा करके उन्हें भोजन कराते हैं. यह पुनीत कार्य करते समय अगर आप भगवान श्रीराम का भी ध्यान करेंगे तो आपको माँ दुर्गा के साथ श्रीराम जी का भी आशीर्वाद मिलेगा, आपके जीवन में दुगनी खुशियां आयेंगी.

* रामनवमी की पूजा के साथ अगर आप संपूर्ण रामचरित मानस का अखण्ड पाठ करते हैं, तो श्रीराम की कृपा से आपके घर में सुख एवं शांति के साथ लक्ष्मी जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.

* इस महापवित्र दिन में किसी भी समय हनुमान जी के मंदिर में जाकर वहां से पीला सिंदूर लाकर घर में श्रीराम एवं सीता के चरणों में अर्पित कर दें, आप देखेंगे कि शनै-शनै आपकी सारी समस्याएं खत्म हो जायेंगी. इस दिन आपकी हर मनोरथ पूरे होंगे.

* रामनवमी के दिन अगर आप श्रीराम स्तुति, सुंदरकांड, राम-मंत्र, हनुमान चालीसा अथवा बजरंग बाण में से किसी एक का भी पाठ करेंगे तो आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर होंगी, और हर कार्य में दूरगामी सफलता प्राप्त करेंगे.