Propose Day 2019 Gift Ideas: इन खूबसूरत गिफ्ट्स के साथ करें अपने प्यार का इजहार

अगर आप किसी को पंसद करते हैं या उससे मोहब्बत करते हैं तो उन्हें आज जरुर प्रपोज करें. ऐसे में अगर आप भी कुछ हटके करने का सोच रहे हैं तो हमारी टिप्स जिससे आपकी परेशानी हो दूर करेगी.

लाइफस्टाइल Abdul Kadir|

Propose Day 2019 Gift Ideas: इन खूबसूरत गिफ्ट्स के साथ करें अपने प्यार का इजहार

अगर आप किसी को पंसद करते हैं या उससे मोहब्बत करते हैं तो उन्हें आज जरुर प्रपोज करें. ऐसे में अगर आप भी कुछ हटके करने का सोच रहे हैं तो हमारी टिप्स जिससे आपकी परेशानी हो दूर करेगी.

लाइफस्टाइल Abdul Kadir|
Propose Day 2019 Gift Ideas: इन खूबसूरत गिफ्ट्स के साथ करें अपने प्यार का इजहार
(Photo Credits: unsplash.com)

Propose Day 2019 Gift Ideas: फरवरी (February) के महीने को प्यार का महीना (Month of Love) भी कहा जाता है. 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो गई है. गुरुवार को रोज डे (Rose Day) के बाद आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जा रहा है. कपल्स (Couples) अपने इस खास दिन को मनाने के ल‍िए अनोखे तरीके अपनाते हैं. प्रपोज डे कपल्स के लिए बेहद खास होता है और इस दिन वे अपने प्रेमी को तोहफे (Gifts) भी देते हैं.

कई बार युवक कंफ्यूज भी होते हैं कि इस दिन तोहफे में क्या दिया जाए? आपकी इस समस्या का समाधान हमनें खोज लिया है. जानें वो चीजें जो आप प्रपोज डे के इस खास मौके पर अपने प्रेमी/प्रेमिका को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.

ग्रीटिंग कार्ड:

वैसे तो प्रपोज डे पर देने के लिए बाजार में गिफ्ट्स के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, बावजूद इसके ग्रीटिंग कार्ड सबसे बेस्ट आप्शन है. वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को ग्रीटिंग कार्ड देकर उनके सामने आप अपनी प्यार भरी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं. ग्रीटिंग कार्ड या हाथ से बने कार्ड पर अपने एहसास लिखकर भी आप अपना प्यार जता सकते है. वैसे ये तरीका पुराना है मगर काफी कारगर है.

यह भी पढ़े: प्रपोज डे पर इन जगहों पर करेंगे अपने पार्टनर से प्यार का इजहार तो बन जाएगी बात

फूल या गुलदस्ता:

आप अपने खास शख्स को प्रपोज करने के लिए फूलों के गुलदस्ते से बेहतर कोई और आप्शन नहीं है. फूल हमारे दिल की बातों को आसानी से बयां कर देते हैं, जिसको कहने में हम काफी समय लगा देते हैं.

ड्रेस: 

अपनी प्रेमिका से आप बेइंतहा प्यार करते हैं इसे जताने के लिए इस वैलेंटाइन डे पर आप अपनी पार्टनर को एक खूबसूरत सा ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए यह एक ऐसा गिफ्ट है जो आपकी पार्टनर को बेहद पसंद आएगा और आपका वैलेंटाइन डे भी खास बन जाएगा.

बुक्स:

अगर आपके पार्टनर को पढ़ने-लिखने का शौक है तो उनकी पसंद की किताबें गिफ्ट करें जो बहुत ही अच्छा टाइमपास होती हैं, साथ ही नॉलेज बढ़ाने का काम भी करती हैं.

अगर आप किसी को पंसद करते हैं या उससे मोहब्बत करते हैं तो उन्हें आज जरुर प्रपोज करें.  ऐसे में अगर आप भी कुछ हटके करने की सोच रहे हैं तो हमारे इन टिप्स की मदद से आपकी परेशानी हो सकती है और आपको प्रपोज डे खास बन सकता है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img