Oxford-AstraZeneca COVID-19 Vaccine: कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों को बड़ा झटका, इस वजह से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल पर लगी अस्थायी रोक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Oxford-AstraZeneca COVID-19 Vaccine: कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को नियंत्रित करने के प्रयासों में पूरी दुनिया लगी हुई है और कोरोना की कई वैक्सीन (Corona Vaccine) का ट्रायल जारी है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन (Oxford-AstraZeneca COVID-19 Vaccine) AZD1222 के तीसरे और अंतिम चरण के ट्रायल को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड (Oxford) की कोरोना वैक्सीन ब्रिटेन में एक व्यक्ति को लगाई गई थी, जिसके बाद उसके शरीर पर गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिले और उसे अस्पताल ले जाने तक की नौबत आ गई, जिसके चलते ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के तीसरे चरण के ट्रायल को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरीज में किस तरह का दुष्परिणाम देखा गया है, लेकिन व्यक्ति के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनिका की यह वैक्सीन कोविड-19 की तमाम वैक्सीन की रेस में सबसे आगे चल रही थी, लेकिन अब ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पर अस्थायी रोक लगने के कारण दुनियाभर में जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के प्रयासों को एक बड़ा झटका लगा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine By Oxford: ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का भारत में होगा ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बनाएगी AZD1222 वैक्सीन

दरअसल, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैकांक ने पिछले सप्ताह यह उम्मीद जताई थी कि साल 2021 के शुरुआती महीनों में यह वैक्सीन आ जाएगी. इतना ही नहीं ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के लिए बड़े-बड़े ऑफर भी आने शुरू हो गए थे, लेकिन एक व्यक्ति में गंभीर दुष्परिणाम दिखाई देने के बाद अस्थायी तौर इस वैक्सीन के ट्रायल को रोक दिया गया है. एस्ट्राजेनिका के एक प्रवक्ता ने ताजा घटनाक्रम पर कहा कि यह सामान्य कार्रवाई है और मरीज के बीमार होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, ताकि वैक्सीन के ट्रायल की सत्यनिष्ठा बनी रहे. उन्होंने कहा कि हम तेजी से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि ट्रायल की समयसीमा इससे प्रभावित न हो सके.

गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दिया गया था, उनमें वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई थी. बहरहाल, भले ही कोविड-19 वैक्सीन AZD1222 के ट्रायल पर अस्थायी रोक लगी हो, लेकिन ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों को इस वैक्सीन के पूरी तरह सफल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्हें 80 फीसदी तक यह भरोसा भी है कि सितंबर तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. AstraZeneca ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का उत्पादन करेगी.