Meera Jayanti Messeges In Hindi 2019: मीरा बाई (जन्म 1498-1547 लगभग) एक महान हिंदू कवि और भगवान कृष्ण की भक्त थीं. उनका शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था. वह वैष्णव भक्ति आंदोलन के महत्वपूर्ण संतों में से एक थीं, भगवान कृष्ण की भावुक प्रशंसा में लिखी गई कुछ 1300 कविताओं का श्रेय उन्हें दिया जाता है. मीरा एक राजपूत राजकुमारी थीं, जिनका जन्म 1498 में कुडकी, राजस्थान में हुआ था. उनका विवाह चित्तौड़ के शासक भोज राज के साथ हुआ था. वह अपने पति में कोई दिलचस्पी नहीं लेती थी क्योंकि, वह खुद को भगवान कृष्ण से विवाहित मानती थीं.
चित्तौड़ के राजकुमार भोज राज से शादी के बाद उनके ससुराल वाले उनसे घर गृहस्थी का काम काज संभालने की उम्मीद कर रहे थे. फिर भी वह जितनी छोटी थी, उतनी ही दृढ़ रहीं और अपना जीवन अपने प्रभु की सेवा में समर्पित कर दिया. न तो धन और न ही कोई मोह माया उन्हें श्री कृष्ण के रास्ते पर चलने से रोक नहीं पाया. जब उनका राजघराने के भीतर रहना असंभव हो गया, तो उन्होंने घर छोड़ दिया और वृंदावन चली गईं. यहां भगवान कृष्ण ने अपने लड़कपन के दिन बिताए थे. यहां वो कृष्ण की जोगन बनकर जिंदगी जीने लगीं और पूरा जीवन भगवान श्री कृष्ण को समर्पित कर दिया. इस बार मीरा जयंती 13 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp Stickers, SMS और Facebook के जरिए मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बिन करताल पखावज बाजे, बाजे मृदु झंकार
नाच रही अनहद में मीरा, जैसे रोम-रोम रणकार
मीरा जयंती की शुभकामनाएं!
त्याग कर राज-पाठ
वैराग्य जीवन को अपनाया,
संसार के मोह से दूर
हरिकीर्तन में अपना
जीवन बिताया,
मीरा जयंती की शुभकामनाएं!
पायो जी मैंने
प्रेम रतन धन पायो.
मीरा जयंती की शुभकामनाएं!
लड़कर सारी दुनिया से जब प्रीत के रंग में रंगती है,
होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है.
मीरा जयंती की शुभकामनाएं!
प्रेम की मुश्किल गलियों में बड़ी ही मुश्किल से जाना होता है,
जहां मीरा के राग, अनुराग से श्याम आज भी दीवाना होता है.
मीरा जयंती की शुभकामनाएं!
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरूर आए होंगे.