⚡श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा हैमिल्टन का मौसम और सेडॉन पार्क की पिच रिपोर्ट
By Naveen Singh kushwaha
हैमिल्टन के सेडन पार्क में 8 जनवरी 2025 को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आसपास हल्की बारिश हो सकती है. तापमान 11°C (52°F) से 22°C (72°F) के बीच रहेगा, जो मैच के लिए सुखद माहौल प्रदान करेगा. नमी का स्तर लगभग 85% रहेगा