अब तक आपने सुना होगा कि सेफ सेक्स न करने से कई सारी बीमारियां होती है, लेकिन ये आपने कभी नहीं सुना होगा कि सेक्स न करने से खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. शारीरिक संबंध बनाना बहुत जरूरी है. अपने पार्टनर से संबंध न बनाने पर आप कई तरह की शारीरिक दिक्कतों का शिकार हो सकते हैं. इसका आपके लाइफस्टाइल पर बुरा असर पड़ता है. सेक्स को शादीशुदा जिंदगी का एक अभिन्न अंग माना जाता है. कहा जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच में बेहतर सेक्स संबंध हैं, तो उनका जीवन भी खुशहाल होगा. सेक्स के बाद हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. कई हार्मोन्स बदलते हैं, उसी तरह अगर सेक्स करना बंद कर दिया जाए, तो भी शरीर में कई बदलाव होते हैं. अचानक सेक्स करना बंद करने के बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जब आप लगातार सेक्स एन्जॉय करते हैं तब वजाइना के मसल्स लचीले बने रहते हैं, लेकिन जब आप बहुत दिनों तक सेक्स प्ले से बाहर रहते हैं तो ये मसल्स मांसपेशियों की तरह सख्त हो जाते हैं. सेक्स से दूरी बनाने पर आपको कौन-कौन सी परेशानियां हो सकती हैं आइए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Monsoon Sex: मॉनसून के रोमांटिक मौसम में अपनाएं ये बेहतरीन सेक्स आइडियाज
वजाइना ड्राईनेस: अगर आप बहुत दिनों तक मास्टरबेटिंग या सेक्स इन बातों से दूर रहे हैं तो हो सकता है आपको वैजाइनल ड्राईनेस का प्रॉबल्म हो जाए. जिसके कारण सेक्स प्ले के दौरान दर्द होने की संभावना हो सकती है.
वजाइनल इंफेक्शन: सेक्स बंद करने के कारण वैजाइना का पीएच बैलेंस बिगड़ने की संभावना रहती है जिसकी वजह से वैजाइना में बैक्टिरिया पनप सकता है और बाद में बैक्टिरीयल इंफेक्शन होने का खतरा बन जाता है.
डिप्रेशन: शारीरिक संबंध बनाने से व्यक्ति टेंशन फ्री रहता है. इससे दूरी हो जाने पर ब्लड प्रेशर ज्यादा रहने लगता है. वहीं, सेक्स से दिमाग में एक खास तरह के सेल बनते हैं जिससे याददाश्त बढ़ती है. सेक्स से दिल के रोगों से भी बचाव होता है. इसका असर वजन पर भी पड़ता है. अगर ज्यादा समय तक सेक्स न किया जाए तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: सेक्स का मजा हो जाएगा डबल, जब पार्टनर के साथ ट्राई करेंगे ये खास पोजीशन
इम्यून सिस्टम कम होता है: कुछ रिसर्च कहती हैं कि अगर नियमित तौर पर आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं, तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. वही अगर लंबे समय तक सेक्स न किया जाए, तो यह क्षमता घट जाती है और आप बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को अपने रिस्क पर ही आजमाएं.