New Year 2020: इन 10 तरीकों से करें छोटी-छोटी बचत, साल 2020 के आखिर तक आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी मोटी रकम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Pixabay)

New Year 2020 Money Saving Tips: नए साल (New year) का स्वागत करने से पहले हम कई सारे न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year Resolutions) लेते हैं, लेकिन सभी रेजोल्यूशन्स में से हम कुछ ही पूरे कर पाते हैं. नए साल के संकल्पों में पैसों की बचत (Saving Money) भी शामिल है और इसके लिए भी नए साल के आगमन से पहले हम कई सारी योजनाएं बनाते हैं. हम पैसों की बचत को लेकर कई योजनाएं तो बना लेते हैं, लेकिन यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि इन पर अमल कैसे किया जाए? हालांकि अगर आप यह सोचते हैं कि एक साथ बड़ी रकम जमा कर लेंगे तो यह मुश्किल हो सकता है और यह मुमकिन है कि आप अपने इस लक्ष्य को हासिल न कर पाएं, लेकिन छोटी-छोटी बचत की आदत अपनाकर आप साल 2020 (Year 2020) के अंत तक अच्छी खासी रकम अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं.

चलिए हम आपको बताते हैं छोटी-छोटी बचत के 10 बेहद आसान तरीके (10 Easy Tips For Saving Money), जिन पर अमल करके आप साल 2020 के आखिर तक अपने बैंक खाते में मोटी रकम बचा सकते हैं.

1- महंगी कॉफी पर लगाएं विराम

अगर आप रोजाना स्टारबक्स लाटे पीने के आदी हैं तो नए साल में अपनी इस आदत पर विराम लगाइए. आप देखेंगे कि आप कितनी आसानी से बचत कर पा रहे हैं. कैफीन के लिए आप कॉफी के अन्य विकल्प पर गौर कर सकते हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ पैसों की बचत भी करे.

2- घर पर बनाएं खाना

रोज-रोज बाहर का खाना खाने से आपकी सेहत और जेब दोनों पर बोझ बढ़ सकता है, जबकि घर का बना खाना आपकी सेहत सुधारने और पैसों की बचत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. बाहर से खाना मंगाकर खाने की बजाय घर पर अपने हाथों से खाना बनाकर खाने की आदत डालें, इससे आपके पैसों की बचत होगी. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: नए साल के वो रेजोल्यूशन जिन्हें चाहकर भी पूरा नहीं कर पाते हैं ज्यादातर लोग

3- केबल सब्सक्रिप्शन करें बंद

आजकल अधिकांश लोग नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे ऐप की मदद से अपनी पसंदीदा सीरीज या सीरियल देख लेते हैं. ऐसे में केबल टीवी को बहुत कम ही देखा जाता है. अगर आप ऐप के जरिए टीवी पर अपनी पसंदीदा मनोरंजन की चीजें देख लेते हैं तो केबल टीवी सब्सक्रिप्शन बंद कराने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग विकल्प के जरिए केबल पर हर महीने होने वाली फिजूल खर्ची को रोक सकते हैं.

4- रोज गुल्लक में डालें 100 रुपए

आप रोजाना 100 रुपए गुल्लक में जमा करने की आदत डालकर छोटी-छोटी बचत के जरिए एक बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं. अगर आप रोजाना 100 रुपए अपने गुल्लक में जमा करते हैं तो इससे महीने के आखिर में आप 3000 हजार रुपए की बचत कर पाएंगे. इस तरह से आप साल में 36 हजार रुपए जमा कर पाएंगे.

5- नाखूनों पर खुद से लगाएं नेल पॉलिश

अधिकांश महिलाएं हर महीने मेनीक्योर, पेडिक्योर के लिए पार्लर जाती हैं और इस आदत से उनके खर्चों में इजाफा होना लाजमी है. ऐसे में हर बार मेनीक्योर, पेडिक्योर के लिए पार्लर जाने से कही ज्यादा बेहतर है कि आप एक अच्छे ब्रांड का नेल पॉलिश लेकर आएं और अपने हाथों से अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाएं. इससे आप छोटी-छोटी बचत कर सकती हैं.

6- बार नहीं घर पर ही करें ड्रिंक

अगर आप शराब पीते हैं और इसके लिए बार के चक्कर लगाते हैं तो इससे आपकी जेब खाली हो सकती है. अगर आप शराब पीना ही चाहते हैं तो बार में जाने की बजाय अपने घर पर थोड़ी सी शराब पी सकते हैं और अपने पैसों की फिजूल खर्ची को रोक सकते हैं. घर पर ड्रिंक करने का फायदा यह भी है कि आप ज्यादा नहीं पीएंगे और आपके पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होंगे.

7- बिजली की बचत करें

कई बार हम फिजूल में बिजली जलाकर छोड़ देते हैं ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आता है. बेहतर यही है कि जब आपको लाइट, फैन या एसी की जरूरत नहीं है तो उसे बंद कर दें. इससे बिजली की बचत के साथ-साथ आपके बिजली का बिल भी कम आएगा. इससे आप छोटी-छोटी बचत करके अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं.

8- ट्रैवलिंग पर न करें ज्यादा खर्च

अगर आप कहीं जाने के लिए ओला उबर जैसे कैब पर अत्यधिक निर्भर हैं तो अपनी इस आदत को कम करने की कोशिश करें. भले ही ओला, उबर कैब से कहीं जाना आपके लिए सुविधाजनक है, लेकिन इसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में ट्रैवलिंग पर हो रहे फिजूल खर्च के कारण आप पैसे नहीं बचा पाते हैं, इसलिए कारपूलिंग और ट्रैवलिंग के अन्य विकल्पों पर भी गौर करें.

9- थोक में खरीदें घरेलू चीजें

साबुन, डिटर्जेंट, राशन, तेल जैसी घर के लिए जरूरी चीजों की खरीददारी थोक में करें. थोक में खरीददारी करने से भारी डिस्काउंट का लाभ मिलता है और एक साथ सभी चीजें भी घर आ जाती हैं. अगर आप एक-एक चीज बार-बार खरीदते हैं तो इससे आपको डिस्काउंट नहीं मिलता है और आपके पैसे भी ज्यादा खर्च हो जाते हैं. ऐसे में थोक में घरेलू चीजें खरीदकर आप बचत की राह को आसान बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Resolution: नए साल पर खुद से करें ये छोटे-छोटे वादे, ताकि खुशहाली और कामयाबी की राह हो जाए आसान

10- दोस्तों के साथ फ्री एक्टिविटीज में लें भाग

दोस्तों के साथ हैंगआउट करने के लिए आप डिनर करने या कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो इससे आपका बजट बिगड़ सकता है. अगर आपको दोस्तों के साथ समय बिताना है तो कुछ मजेदार और फ्री एक्टिविटीज में हिस्सा लें. जैसे- आप अपने दोस्तों के साथ आउटडोर योग, म्यूजियम या फिर समंदर किनारे घूमने का प्लान बना सकते हैं.

बहरहाल, अगर आप वास्तव में अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नए साल में कोई योजना बना रहे हैं तो छोटी-छोटी बचत के इन तरीकों को अपनी आदत में शुमार कर लीजिए. अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो इस आदत को छोड़कर देखिए इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि आपके फेफड़े भी हेल्दी रहेंगे.