सदा खुश रहने वाले लोग खुशियां मनाने अथवा दूसरों को खुशियां सेलिब्रेट करने के बहाने ढूंढ ही लेते हैं. राष्ट्रीय चॉकलेट चिप-डे ऐसी ही एक मीठी कड़ी हो सकती है, जिसे 15 मई को बड़ी शिद्दत से हर उम्र और हर वर्ग के लोग सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन चॉकलेट चिप डे क्या होता है और कैसे मनाया जाता होगा? यह हर चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक जिज्ञासा का विषय हो सकता है. आज 15 मई 2024 को राष्ट्रीय चॉकलेट चिप डे के अवसर पर आइये जानते हैं, कि चॉकलेट चिप डे क्या होता है और इसे कैसे सेलिब्रेट किया जाता है.
क्या है चॉकलेट चिप-डे?
चॉकलेट चिप डे एक उत्सव मनाने जैसा दिन है, जिसे चॉकलेट प्रेमी 15 मई को सेलिब्रेट करते हैं. गौरतलब है कि चॉकलेट चिप डे की मूल उत्पत्ति केटी नेस्टल ने की थी. यह दिन विशेष रूप से चॉकलेट चिप्स को समर्पित है, जो आमतौर पर बेकिंग में उपयोग किए जाते हैं. लोग इस दिन को चॉकलेट चिप्स के साथ विभिन्न प्रकार के डिश बनाकर सेलिब्रेट करते हैं. ‘चॉकलेट चिप्स केक’, ‘चाकलेट ब्राउनी’, ‘चॉकलेट चिप्स कुकीज़’, और ‘चॉकलेट चिप्स आइसक्रीम’ जैसे कुछ प्रमुख विकल्प हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने वालों में बच्चों के साथ वयस्क और वृद्ध सभी एन्जॉय करते हैं. यह भी पढ़ें : Mother’s Day 2024 Greetings: मातृ दिवस की बधाई देने के लिए अपनी प्यारी मां संग शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers
कैसे मनाये राष्ट्रीय चॉकलेट चिप डे?
हम विभिन्न तरीकों से राष्ट्रीय चॉकलेट चिप डे मना सकते हैं. आइये जानें कुछ आसान टिप्स जो आपकी जुबान में मिठास घोल देंगे.
चॉकलेट चिप्स बनाएः आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर घर पर चॉकलेट चिप्स बना सकते हैं. यह देखने और स्वाद दोनों में ही बहुत शानदार होता है.
चॉकलेट चिप्स के स्वादिष्ट व्यंजन: चॉकलेट चिप्स का उपयोग करके विभिन्न किस्म के व्यंजन (चॉकलेट चिप्स कुकीज, चॉकलेट चिप्स पैनकेक्स, या चॉकलेट चिप्स आइसक्रीम) बना सकते हैं.
चॉकलेट चिप्स गिफ्ट: अपने मित्रों, परिजनों एवं अन्य विशेष लोगों को इस दिन एक खूबसूरत पैक में चॉकलेट चिप्स का तोहफा दे सकते हैं.
कॉफी या चाय संग चॉकलेट चिप्सः इस अवसर पर अपने दोस्तों को घर पर आमंत्रित कर उनके संग चाय या कॉफी के साथ चॉकलेट चिप्स का आनंद ले सकते हैं. यह छोटा सा पल आपको हफ्तों खुश रखेगा.
सोशल मीडिया पर शेयर करें: अपने सोशल मीडिया यानी फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एवं एक्स आदि पर चॉकलेट चिप्स डे की खुशियों को शेयर कर सकते हैं. इससे दूर-दराज रहने वालो के साथ आपके रिलेशन चॉकलेट जैसा मधुर होंगे.