सेक्स (Sex) शादीशुदा महिलाओं और पुरुषों (Husband And Wife) के लिए किसी हीलिंग थेरेपी (Healing Therapy) से कम नहीं है. इससे न सिर्फ मूड फ्रेश होता है, बल्कि यह कई मर्ज की कारगर दवा भी है. बावजूद इसके आज के इस मॉडर्न दौर में भी अधिकांश लोग ऐसे हैं जो सेक्स के बारे में खुलकर बात करने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं. इस बात से तो ज्यादातर विवाहित लोग वाकिफ हैं कि शारीरिक संबंध (Physical Relation) एक ऐसा सुखद एहसास है जो तन और मन को तरोताजा कर देता है, लेकिन हर कोई इस पर बात करने से बचता है.
आमतौर पर कई बार देखा गया है कि बेड पर जाते ही पुरुष सेक्स प्रक्रिया में लग जाते हैं, लेकिन वो इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि उनके इस एक्ट से उनकी महिला पार्टनर संतुष्ट है भी या नहीं. जी हां, ज्यादातर महिलाएं सेक्स के दौरान संतुष्ट नहीं हो पाती हैं, ऐसे में वो सेक्स से दूरी बनाने लगती हैं. आपकी महिला पार्टनर के साथ ऐसा न हो, इसके लिए आपको सेक्स के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
1- जल्दबाजी न दिखाएं
सेक्स के दौरान कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सेक्स में जल्दबाजी आपकी महिला पार्टनर के असंतुष्ट होने का कारण बन सकती है. अपनी महिला पार्टनर को बेड पर संतुष्ट करने के लिए सेक्स की शुरुआत करने से पहले फोरप्ले करें और उन्हें उत्तेजित करें. जब महिला पार्टनर उत्तेजित हो जाए, तब सेक्स की शुरुआत करें, इससे आप अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे.
2- ब्रेक लेना भी है जरूरी
अगर आप सेक्स के दौरान लगातार उसी पर फोकस करेंगे तो आप अपनी पार्टनर के साथ ज्यादा देर तक सेक्स एन्जॉय नहीं कर पाएंगे, इसलिए सेक्स करते समय बीच-बीच में अपनी गति और शारीरिक क्रिया को धीमी करते हुए पार्टनर को किस करें और उनसे प्यार जताएं. इस तरीके से न सिर्फ आप देर तक सेक्स को एन्जॉय कर पाएंगे, बल्कि इस तरह के एक्ट से अपनी पार्टनर को भी संतुष्ट कर पाएंगे.
3- पसंद का रखें ख्याल
अक्सर देखा गया है कि पुरुष अपनी महिला पार्टनर की इच्छाओं और पसंद को जाने बगैर की सेक्स करते हैं, ऐसे में कई बार महिलाएं सेक्स का आनंद नहीं ले पाती हैं. सेक्स का सुखद एहसास पाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी पार्टनर की इच्छाओं को जानें और उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए सेक्स करें. इसके लिए आप अपनी पार्टनर से बात करें और उनकी पसंद-नापसंद के बारे में जानें. यह भी पढ़ें: सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए पुरुष करें इन 7 चीजों का सेवन, महिला पार्टनर के सामने नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा
4- सेक्स की जगह बदलें
हर बार बेडरूम में या एक ही जगह पर और एक ही पोजीशन में सेक्स करने से सेक्स लाइफ में बोरियत आ सकती है. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच और प्यार को जगाने के लिए सेक्स के लिए जगह में भी बदलाव करना चाहिए. अपनी पार्टनर को खुश और संतुष्ट करने के लिए अलग-अलग जगह पर सेक्स करने की कोशिश करें और उसमें हर बार कुछ नया ट्राई करें.
5- साथी की भागीदारी
आपकी महिला पार्टनर सेक्स लाइफ को लेकर खुश है या नहीं. यह जानने के लिए सेक्स के दौरान उनकी भागीदारी और हरकतों पर ध्यान दें. दरअसल, सेक्स को एन्जॉय करने के लिए पति-पत्नी दोनों की बराबर की भागीदारी होनी चाहिए. ऐसे में अगर आपकी महिला पार्टनर की पूरी भागीदारी नहीं है तो कारण जानकर उसका निवारण करने की कोशिश करें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.