महिलाएं हमेशा सेक्स के लिए तैयार नहीं रहती हैं, हमेशा उनका मूड बनाना पड़ता है. सेक्स के लिए उन्हें तैयार करने के लिए उनके साथ फोरप्ले करना पड़ता है. उन्हें रिझाना पड़ता है, मनाना पड़ता है. लेकिन बहुत सा टाइम ऐसा आता है जब महिलाएं सेक्स के लिए बहुत ज्यादा उत्तेजित होती हैं. ये एक ऐसा दौर होता है जब वो बहुत ज्यादा कामुक हो जाती हैं. इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. महीने में कुछ दिन वो बहुत ज्यादा उत्तेजित रहती हैं. अब आप लोग ये जानकर हैरान हैं कि आखिर वो कौन से दिन हैं जब महिलाओं का मूड सेक्स के लिए रेडी होता है. उनके शरीर में हार्मोन्स और रचना ही कुछ ऐसी है कि वो कुछ ख़ास दिनों में ही सेक्स की तीव्र इच्छा को महसूस कर पाती है. इसलिए ज़रूरी है कि हर पार्टनर को पता हो कि उसकी पार्टनर यानी लड़की कब सेक्स करना चाहती है. आइए हम आपको बताते हैं.
ओव्यूलेशन के समय: पीरियड्स आने के 5 दिन बाद महिलाएं सेक्स के लिए बहुत ज्यादा उत्तेजित होती हैं और इस दौरान उनके प्रेग्नेंट होने के चांसेस भी बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. इस समय लड़कियों के हार्मोन्स काफी एक्टिव रहते हैं. एस्ट्रोजन का लेवल ऊंचा होता है. साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है जिससे लड़कियों को सेक्स की इच्छा बहुत अधिक होती है.
यह भी पढ़ें: सेक्स में चाहिए दोगुना मजा, अपनाएं ये 5 फोरप्ले टिप्स
पीरियड्स: ऐसा कहा जाता है कि पीरियड्स के वक्त महिलाएं सेक्स से दूर रहती हैं, क्योंकि इस दौरान उन्हें सेक्स करने का मन नहीं करता. लेकिन ये सच नहीं है. पीरियड्स में महिलाएं सेक्स के लिए सबसे ज्यादा उत्तेजित रहती हैं. दरअसल इस वक़्त हार्मोन्स के लेवल में बहुत बदलाव आते हैं और लड़कियां सेक्सुअली अराउज़ होती हैं. सबसे अच्छी बात ये है की पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने का खतरा कम हो जाता है.
प्रेगनेंसी का दूसरा ट्राइमेस्टर: ऐसा कहा जाता है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को सेक्स करने का मन नहीं करता है. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वक्त आता है जब वो सेक्स के लिए उत्तेजित हो जाती हैं. जी हां प्रेगनेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर यानी 3-6 महीने के बीत वाले वक्त में महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन के लेवल में काफी बढ़ोतरी होती है और इसी वजह से उन्हें सेक्स की इच्छा होती है. इस वक्त आप ध्यान से सेक्स का मजा ले सकते हैं. ऐसी पोजीशन अपनाएं जिससे महिला के पेट पर दबाव न पड़े.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.