क्या पीरियड्स के दौरान ओरल सेक्स करना सुरक्षित है? या फिर इससे सेहत को हो सकता है नुकसान
कुछ महिलाएं पीरियड्स के दौरान सेक्स को लेकर ज्यादा उत्साहित रहती हैं, यहां तक कि वो पार्टनर से ओरल सेक्स तक की डिमांड करती हैं, लेकिन यहां सवाल है कि पीरियड्स में ब्लीडिंग के दौरान क्या ओरल सेक्स करना सुरक्षित है या फिर ऐसा करना सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है.
Oral Sex During Periods: ज्यादातर महिलाएं पीरियड्स (Periods) के दौरान सेक्स (Sex) करने से परहेज करती हैं, लेकिन कई महिलाएं पीरियड्स के दौरान भी सेक्स (Sex During Periods) करना पसंद करती हैं. दरअसल, कुछ महिलाएं पीरियड्स के दौरान सेक्स को लेकर ज्यादा उत्साहित रहती हैं, यहां तक कि वो पार्टनर से ओरल सेक्स (Oral Sex) तक की डिमांड करती हैं, लेकिन यहां सवाल है कि पीरियड्स में ब्लीडिंग के दौरान क्या ओरल सेक्स (Oral Sex In Periods) करना सुरक्षित है या फिर ऐसा करना सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है. दरअसल, पीरियड्स के ब्लड (Period Blood) को अशुद्ध माना जाता है, क्योंकि उसमें बहुत से बैक्टीरिया होते हैं. ऐसे में यह सोचना लाजमी है कि कहीं इससे बीमारियां तो नहीं हो सकती हैं.
बहुत से पुरुषों को पीरियड्स के दौरान अपनी पार्टनर के साथ ओरल सेक्स करना पसंद नहीं आता है, क्योंकि पीरियड्स के ब्लड के उनके मुंह में जाने की पूरी संभावना रहती है. ऐसे में सेक्स के लिए उनका मूड खत्म हो सकता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महिलाओं के मासिक धर्म में ओरल सेक्स करना पसंद करते हैं. उन्हें पीरियड्स के ब्लड और फेरोमोन की गंध पसंद आती है. यह भी पढ़ें: Smelly Penis आपकी सेक्स लाइफ को कर रहा है बर्बाद? ऐसे पाएं इस समस्या से निजात
अगर महिला पूरी तरह से स्वस्थ है तो इससे ओरल सेक्स के दौरान सेहत पर किसी तरह के खतरनाक दुष्प्रभाव के होने की संभावना कम होती है, लेकिन अगर किसी महिला को एचपीवी, एचआईवी और सिफलिस जैसी बीमारी है तो ऐसे में पीरियड्स के दौरान ओरल सेक्स करना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि ये बीमारियां ब्लड के जरिए आसानी से फैल सकती हैं. अगर आपकी पार्टनर ऐसी किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं है तो पीरियड्स के दौरान ओरल सेक्स करना खतरनाक नहीं है. यह भी पढ़ें: क्या व्रत में सेक्स करना चाहिए? जानिए जब आप खाली पेट शारीरिक संबंध बनाते हैं तो आपके शरीर में क्या होता है
गौरतलब है कि पीरियड्स के ब्लड की महक और उसका स्वाद बहुतों को पसंद नहीं आता है, इसलिए अगर आप अपनी पार्टनर की डिमांड पर पीरियड्स के दौरान ओरल सेक्स करने की सोच रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि इससे आपका अच्छा खासा मूड खराब न हो जाए. अगर आपके मन में इसे लेकर कोई शंका है तो इसके लिए सेक्सोलॉजिस्ट से सलाह लेना सही होगा.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.