Smelly Penis आपकी सेक्स लाइफ को कर रहा है बर्बाद? ऐसे पाएं इस समस्या से निजात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

जरा सोचिए आप अपनी पार्टनर से साथ बिस्तर पर हैं और उनके साथ सेक्स के सुखद अनुभव का एहसास करने ही वाले हैं, लेकिन इसी बीच आपकी पार्टनर ने आपसे यह कह दिया कि आपके पेनिस से बदबू (Penis Smell) आ रही है तो यह आपके लिए कितना शर्मनाक हो सकता है. जी हां, पेनिस से बदबू आना आपको बेड पर पार्टनर के सामने शर्मिंदा कर सकता है. बदबूदार पेनिस (Smelly Penis) इस ओर इशारा करता है कि आप अपने प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. पेनिस से बदबू आना सेक्सुअल हाइजीन (Sexual Hygiene) से जुड़ी एक बड़ी समस्या है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. अगर आप नियमित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई ठीक तरह से नहीं करते हैं तो इससे आपके जननांगों के आसपास बैक्टीरिया (Bacteria) पनप सकते हैं, जिसके कारण आपके प्राइवेट पार्ट के आसपास सफेद चकत्ते और बदबू (Smell) की समस्या हो सकती है.

दरअसल, बदबूदार पेनिस न सिर्फ पार्टनर के सामने आपको शर्मिंदा कर सकता है, बल्कि इससे आपकी सेक्स लाइफ पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से पीड़ित हैं तो चलिए जानते हैं इस समस्या के कारण (Causes), लक्षण (Symptoms) और बचाव (Prevention) के आसान टिप्स. यह भी पढ़ें: क्या व्रत में सेक्स करना चाहिए? जानिए जब आप खाली पेट शारीरिक संबंध बनाते हैं तो आपके शरीर में क्या होता है

कारण और लक्षण

Smegma के अलावा कुछ ऐसे कारण हैं, जिनके चलते पेनिस से बदबू आने की समस्या हो सकती है. गोरोनिया (gonorrhoea), क्लैमेडिया (chlamydia), बैलेनाइटिस (balanitis), यीस्ट इंफेक्शन (yeast infection) और यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI- Urinary Tract Infections) के कारण आपको यह समस्या हो सकती है. यह समस्या होने पर आपको पेशाब करते समय खुजली, लालिमा, सूजन, जलन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

ऐसे करें बचाव

1- सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करें. याद रखें असुरक्षित सेक्स अनचाहे गर्भ के साथ एसटीआई के खतरे को भी बढ़ाता है.

2- सेक्स करने के बाद अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई अच्छी तरह से करना बिल्कुल भी न भूलें.

3- पेनिस की बदबू से निजात पाने के लिए हाइजीनिक आदतों को अपनाएं. अपने प्राइवेट पार्ट की सही सफाई इससे बचने का सरल और आसान तरीका है.

4- सूखे हुए अंडरवियर ही पहनें. अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई करने के बाद उसे गीला न छोड़े, बल्कि कपड़े से पोछकर सुखाएं.

5- टाइट अंडरवियर पहनने से बचें, फिर भी अगर टाइट अंडरवियर पहनते हैं तो घर आने के बाद उन्हें उसे उतार दें.

6- पेनिस की बदबू से छुटकारा पाने के लिए अपने प्यूबिक हेयर को नियमित तौर पर ट्रिम करें. यह भी पढ़ें: Sex Tips: क्या पुरुष अपने आपको तब अपर्याप्त महसूस करते हैं, जब महिलाएं सेक्स के दौरान वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती हैं?

गौरतलब है कि बदबूदार पेनिस आपकी सेक्स लाइफ को बर्बाद कर सकता है. ऐसी स्थिति में अगर आप समय पर डॉक्टर से नहीं मिलते हैं या फिर साफ-सफाई का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं तो इससे आपकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.