इंटरनेशनल कंडोम डे (International Condom Day) हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है. लोग सेक्स (Sex) के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने के खिलाफ नजरिया रखते हैं. हालांकि अनचाहे गर्भ (Unwanted Pregnancy) और सेक्सुअली ट्रांसमीटेड डिजिज (STD) को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना जरूरी है. दुनिया भर में प्रसिद्ध एक गैर-लाभकारी संगठन एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (AHF) ने कंडोम को एक आवश्यक वस्तु बनाने के लिए ये दिन चुना है. वैलंटाइंस डे (Valentine's Day) से ठीक एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस दिन के पीछे का उद्देश्य कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और सुरक्षित यौन जागरूकता पैदा करना है.
हर कोई कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करता ऐसे में इसे प्रमोट करने के लिए मेकर्स ने अलग-अलग फ्लेवर के कंडोम बनाना शुरू कर दिया. चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, वनीला जैसे जाने-माने कंडोम फ्लेवर हैं लेकिन लोगों की जरूरत के हिसाब से कुछ फ्लेवर ऐसे हैं जो कल्पना से परे हैं. इंटरनेशनल कंडोम डे 2019 के मौके पर हम आपको कंडोम के अजीबोगरीब फ्लेवर के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये हैं कंडोम के 8 अजीबोगरीब फ्लेवर
चिकन टिक्का मसाला- जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. कंडोम के फ्लेवर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए ड्यूरेक्स चिकन टिक्का मसाला फ्लेवर लेकर आया है. स्पाइसी सेक्स को नई मीनिंग देते हुए यह कंडोम फ्लेवर ओरल सेक्स को स्पेशल बनाता है.
मीठा पान:- ड्यूरेक्स की कोहिनूर कंडोम कंपनी मीठा पान कंडोम फ्लेवर लेकर आई है जिसमें एक खास तरह का सुगंध है और चेरी का स्वाद भी है.
काला खट्टा- काला खट्टा आइसक्रीम लोगों को काफी पसंद आता है इसलिए ड्यूरेक्स काला खट्टा कंडोम फ्लेवर लेकर आया है. यह एक लुभावने ऑरेंज फ्लेवर और बहुत अच्छी खुशबु के साथ आता है जो आपको मूड बनाने के लिए तैयार करता है.
गांजा- तो क्या हुआ अगर गांजा हर जगह वैध नहीं है? आप सेक्स के दौरान गांजे के फ्लेवर वाले कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह के कंडोम फ्लेवर ज्यादातर विदेशों में उपलब्ध हैं.
लहसुन- कोई भी लहसुन की गंध के बारे में कल्पना क्यों करेगा? लेकिन ऐसे कुछ लोग हैं और उनके लिए लहसुन के स्वाद वाले कंडोम भी मौजूद हैं. तीखी गंध वाले इस कंडोम फ्लेवर का टैगलाइन है, 'ग्रेट टेस्ट, मोर फीलिंग'.
अचारी- अचारी स्वाद का मतलब आमतौर पर एक तीखा, खट्टा सा मसालेदार स्वाद होता है जो अचार जैसा होता है. मैनफोर्स कंपनी ने साल 2017 में भारतीय अचारी कंडोम फ्लेवर पेश किया था.
एगप्लांट और बैंगन- पुरुष के लिंग को कई बार एक लंबे बैंगन के आकार के जैसा दिखाया गया है और इसी को देखते हुए ड्यूरेक्स ने एगप्लांट कंडोम पेश किया. एगप्लांट को आमतौर पर देश में बैंगन के रूप में जाना जाता है.
पालक- आप सोच रहे होंगे कि सब्जियों का कंडोम फ्लेवर से क्या लेना-देना? लेकिन लोगों की डिमांड है इसलिए शायद मार्केट में सब्जियों के फ्लेवर में भी कंडोम मौजूद हैं. बाजार में बैंगन के अलावा आपको पालक के फ्लेवर वाला कंडोम भी मिल जाएगा.