चाहे लड़का हो या लड़की, हर किसी के जीवन में कभी न कभी वो लम्हा आता है, जब वो किसी स्पेशल व्यक्ति के साथ डेट (Date) पर जाता है. हालांकि कई लोगों के लिए पहली डेट (First Date) जीवन भर के लिए यादगार बन जाती है, जबकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए पहली डेट का अनुभव जीवन का सबसे बुरा अनुभव साबित होता है. खासकर, अगर कोई लड़का किसी लड़की के साथ पहली बार डेट पर जा रहा है तो उसे इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. दरअसल, लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो आत्मविश्वास से भरे हों और सहज होकर बात करते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जो लड़कियां डेट के दौरान गौर करती हैं.
अगर आप किसी लड़की के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं और चाहते हैं कि वो आपसे इंप्रेस हो जाए, तो आपको डेटिंग के दौरान इन 5 बातों का खास तौर पर ख्याल रखना होगा. चलिए जानते हैं वो पांच बातें जो गर्लफ्रेंड के साथ पहली डेट को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं.
1- ड्रेसिंग का रखें ख्याल
कई बार लड़कों को लगता है कि वो जो भी कपड़े रहे हैं उसमें वो बहुत अच्छे लगेंगे, लेकिन यह आपकी गलतफहमी भी हो सकती है. खासकर ड्रेसिंग का ख्याल रखना उस वक्त और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, जब आप पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐसे कपड़े ही पहनें जो आपके ऊपर जंच रहे हों और आप सिंपल सोबर नजर आएं. आपके सिंपल-सोबर रूप को देखकर लड़की आपसे इंप्रेस हो सकती है. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत
2- कम डियो का इस्तेमाल
कई बार लड़के अपनी पहली मुलाकात के दौरान लड़की को इंप्रेस करने के लिए स्टाइलिश कपड़े पहनने के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग डियो लगा लेते हैं. ज्यादा डियो लगाने से स्मेल भी काफी स्ट्रॉन्ग हो जाती है, जिसका लड़की पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. आपकी पहली डेट यादगार बने और आपसे लड़की भी इंप्रेस हो जाए, इसके लिए कम से कम डियो का इस्तेमाल करें. डियो की हल्की खुशबू लड़की को आपके करीब लाने में मदद करेगी.
3- चॉकलेट और गिफ्ट
अगर आप किसी लड़की से पहले बार मिलने जा रहे हैं तो खाली हाथ जाने से बचें. अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए उसके लिए चॉकलेट या कोई छोटा सा गिफ्ट जरूर लेकर जाएं. तोहफा और चॉकलेट देने के बाद उनसे यह भी पूछें कि आपका तोहफा उन्हें कैसा लगा. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें सहज महसूस कराने की कोशिश करें और गर्लफ्रेंड से उनकी पसंद और नापसंद के बारे में पूछें.
4- बॉडी लैंग्वेज है जरूरी
पहली डेट के दौरान लड़की को इंप्रेस करने के लिए आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज का भी खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए. जैसे-रेस्टोरेंट में जाते समय खुद दरवाजा खोलें, कुर्सी पर बैठते समय पहले लड़की को बैठने के लिए कहें, खाना ऑर्डर करने से पहले लड़की से उसकी पसंद के बारे में पूछें, वेटर से अच्छी तरह से बात करे. अगर आप डेट के दौरान यह करते हैं तो इससे लड़की पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप से जुड़ी ये राज की बातें न करें सोशल मीडिया पर शेयर, इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में आ सकता है भूचाल
5- आत्मविश्वास है जरूरी
अगर आप किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं तो ज्यादा नर्वस होने की बजाय कॉन्फिडेंट रहें और अपने स्वभाव को अच्छा रखने की कोशिश करें. रूड होकर बात करने की बजाय लड़की से प्यार से बात करें. दरअसल, लड़कियां ऐसे लड़कों को ही पसंद करती हैं जो सीधे और सरल स्वभाव के होते हैं. अकडू स्वभाव वाले लड़कों से लड़कियां दूर भागती हैं. याद रखें कि आपका सरल और विनम्र स्वभाव लड़की को इंप्रेस करने में काफी मदद करेगा.
बहरहाल, पहली डेट के दौरान आप इन बातों पर गौर फरमाकर लड़की को न सिर्फ प्रभावित कर सकते हैं, बल्कि इससे आपकी पहली डेट भी यादगार बन जाएगी.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.