कई महिलाओं को घर-परिवार संभालने (Family Responsibility) और बच्चों की परवरिश करने की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाने के लिए अपनी नौकरी (job) तक छोड़नी पड़ जाती है. ऐसे में कई पढ़ी-लिखी और हुनरमंद महिलाओं (Talented Women) का सपना पूरा नहीं होता है और वो सिर्फ एक हाउस वाइफ (House Wife) बनकर रह जाती है. ऐसे में महिलाओं के मन में अक्सर इस बात का मलाल रहता है कि हुनर होते हुए भी वो इसका सदुपयोग नहीं कर पाती हैं और पैसों के लिए भी उन्हें अपने पति पर निर्भर रहना पड़ता है. अगर आप उन महिलाओं में शामिल हैं जो घर बैठे कोई काम करके पैसे (Money) कमाना चाहती हैं तो यह मुमकिन है.
जी हां, अगर आपके अंदर कोई हुनर है तो आप उसका इस्तेमाल करके हजारों रुपए घर बैठे कमा सकती हैं और कई ऐसे बिजनेस (Business for women) भी हैं, जिन्हें आप घर बैठे ही शुरु कर सकती हैं. खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी.
1- टिफिन सर्विस
अगर आप लजीज खाना बनाने और लोगों को खिलाने की शौकीन हैं तो आप अपने इस हुनर का इस्तेमाल करके हजारों रुपए कमा सकती हैं. दरअसल, घर से दूर रहनेवाले लोग अक्सर घर के बने खाने को प्राथमिकता देते हैं और दफ्तर में काम करने वाले कई लोग हर रोज टिफिन मंगवाते हैं. ऐसे लोगों के लिए आप टिफिन सर्विस शुरु कर सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी और घर बैठे इस हुनर का इस्तेमाल करके आप मोटी कमाई भी कर सकेंगी.
2- होम ट्यूशन
पढ़ी-लिखी होने के बावजूद अगर आप घर-परिवार की जिम्मेदारियों के चलते नौकरी नहीं कर पा रही हैं तो आप घर बैठे स्कूली बच्चों को पढ़ाने का काम शुरु कर सकती हैं. बच्चों को होम ट्यूशन देकर आप न सिर्फ अपने हुनर का सही इस्तेमाल कर सकती हैं, बल्कि इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकती हैं.
3- हॉबी क्लासेस
अगर आपको घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन आप पेंटिंग, संगीत, डांस या आर्ट जैसी कई कलाओं में पारंगत हैं, तो इसका उपयोग करके घर बैठे आप तगड़ी कमाई कर सकती हैं. घर पर हॉबी क्लासेस शुरु करके आप न सिर्फ लोगों को इस हुनर का ज्ञान दे सकती हैं, बल्कि इससे आप हजारों रुपए कमाकर अपना खर्च खुद उठा सकती हैं. यह भी पढ़ें: न इन्वेस्टमेंट, न ऑफिस, घर बैठे हजारों कमाने के 5 आसान उपाय
4- ऑनलाइन बिजनेस
आज के इस डिजीटल दौर में अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन बिजनेस शुरु कर सकती हैं. ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती हैं. हस्तशिल्प जैसी चीजों का आप ऑनलाइन बिजनेस शुरु करने के बाद उसकी सोशल मीडिया के जरिए मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकती हैं.
5- ब्लॉगिंग करें
अगर आपको अलग-अलग विषयों पर लिखने का शौक है तो आप इस शौक के जरिए घर बैठे कमाई कर सकती हैं. ब्लॉगिंग के जरिए आप घर बैठे अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए हजारों रुपए कमा सकती हैं. टेक, फैशन, फिल्म, फूड, ट्रैवल जैसे विषयों पर लिखकर आप अपने शौक को पूरा करने साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमा सकती हैं.