Hindi Diwas 2022 Wishes: हिंदी दिवस पर ये विशेज HD Images, WhatsApp Stickers, और GIF Greetings के जरिए भेजकर दें बधाई
Hindi Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

Hindi Diwas 2022 Wishes: हिंदी दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. इसे भारत की मातृभाषा माना जाता है. भारत हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाता है. दुनिया भर में 420 मिलियन से अधिक लोग पहली भाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं और लगभग 120 मिलियन लोग इसे दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं. हिंदू भाषा सिर्फ एक भाषा नहीं है बल्कि दुनिया भर में हिंदी बोलने वाले लाखों लोगों की भावना है. 1953 से, भारत के लोग हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाते हैं. यह दिन हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी के सम्मान में मनाया जाता है. हिंदी दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है, लेकिन यह अपनी ही भूमि भारत में अपनी गरिमा बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, जहां अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को अधिक महत्व दिया जाता है. यह भी पढ़ें: Speech On Hindi Diwas 2022: इसी वजह से 'हिंदी' को भारत की 'बिंदी' कहा जाता है हिंदी दिवस पर दें ये ओजस्वी भाषण!

14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान द्वारा हिंदी को भारत में राष्ट्रीय भाषा के रूप में अपनाया गया था. बाद में, भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री, जवाहर लाल नेहरू ने घोषणा की कि 14 सितंबर को भारत में हर साल राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वर्धा की राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की पहल पर 1953 में पहली बार हिंदी को समर्पित एक दिन का सम्मान किया गया था. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भाषा के मूल्य पर जोर देना था. विश्व हिंदी दिवस को पहली बार 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सम्मानित किया था और हिंदी भाषा को विश्व के मंच पर लोकप्रिय बनाने का संदेश दिया था. आज हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हम आपके लिए ले आए हैं HD Images, WhatsApp Stickers, और GIF Greetings जिन्हें आप वॉलपेपर्स के जरिये भेजकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते है.

1. विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है.

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

2. हिंदी है भारत की आशा

हिंदी है भारत की भाषा

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

3. भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

4. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

5. सरस, सरल मनोहारी है.

अपनी हिंदी प्यारी है.

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2022 (Photo Credits: File Image)

हिंदी दिवस के अवसर पर, विभिन्न प्राइवेट या सरकारी संस्थानों और स्कूलों में सांस्कृतिक और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें सवाल जवाब, डिबेट और निबंध प्रतियोगिताएं शामिल हैं. 14 सितंबर से 21 सितंबर तक के सात दिनों को राजभाषा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. हिंदी भाषा का समर्थन करने के लिए इस पूरे समय में लेखन कौशल, वाद-विवाद और कविता पाठ जैसे बहुत सारे कार्यक्रम किए जाते हैं. इस दिन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाता है.