Sexually Transmitted Diseases Like Syphilis: पिछले माह सितंबर में यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (STD) ने प्रारंभिक डेटा जारी करने के पश्चात पाया गया कि अमेरिका में यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Diseases) में निरंतर वृद्धि हो रही है. प्राप्त ताजे आंकड़ों के अनुसार विशेष रूप से सिफलिस (Syphilis) के मामले में 2020 से 2021 के दरम्यान 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (STDs) ने सितंबर में प्रारंभिक डेटा जारी किया है, जिससे पता चला है अमेरिका मे यौन संचारित रोग निरंतर तेज गति से बढ़ रहे हैं. प्राप्त आंकड़े दर्शाते हैं कि कि सिफलिस के मामलों में 2020 से 2021 तक करीब 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जन्मजात सिफलिस, जो गर्भ में भ्रूण को बुरी तरह से संक्रमित करते हैं, जिसकी वजह से जन्म के समय होने वाले दोषों में 24 प्रतिशत की वृद्धि बताई जा रही है, जो एक रिकॉर्ड है, और अमेरिका जैसे देश के लिए चिंता का विषय है.
सिफलिस क्या है?
सिफलिस एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो अमूमन किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ सेक्स करने पर फैलता है. वह बैक्टीरिया जिसके कारण सिफलिस होता है, उसे ट्रैपोनेमा पैलिडम (treponema pallidum) कहते हैं. अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य रूप से वेजाइनल, ओरल या एनल सेक्स करते हैं, अथवा सेक्स टॉय साझा करते हैं, तो ये ट्रैपोनेमा पैलिडम नामक ये बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं.
क्यों बढ़ रहे हैं सिफलिस के मामले
संयुक्त राज्य अमेरिका में सिफलिस के मामले साल 2000 तक काफी निचले स्तर पर थी, लेकिन इसके बाद से सिफलिस के मामलों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. उदाहरणार्थ संयुक्त राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर कम धन खर्च करना और सेक्स संबंधित प्रतिबंधों पर ध्यान नहीं देना है. सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जहां लोगों को अकसर एसटीआई परीक्षणों से गुजरना होता है, उन्हें समुचित पोषण नहीं दिया जाता है. इसके अलावा कोविड 19 महामारी के कारण भी महामारी के समय नियंत्रण के लिए जहां स्वास्थ्य क्लीनिकों को संसाधनों का उपयोग करना पड़ा, इसे भी हालात बद से बदतर हुए हैं.
सिफलिस संक्रमण के सबसे ज्यादा जोखिम वाले कौन हैं
यूएस प्रिवेंटिव सर्विसेज टास्क फोर्स के अनुसार सिफलिस जैसे यौन रोगों के सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों में मुख्यतया पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष (समलैंगिक) अथवा बाइसेक्सुअल पुरुष, एचआईवी संक्रमित लोग, एवं अश्वेत अमेरिकी मुख्य हैं. अगर आप इंजेक्शन से ड्रग्स लेते हैं और उसी निडिल को किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ साझा करते हैं, तब भी सिफलिस की संभावना बन सकती है.
सिफलिस पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है?
सिफलिस से निदान के लिए उपदंश एंटीबायोटिक दवाएं कारगर साबित हो सकती हैं. इसकी पहचान क्लीनिक में त्वरित जांच आसानी से करवाई जा सकती है. जो आमतौर पर मुफ्त अथवा ज्यादा महंगी नहीं होती. इसके अलावा कंडोम का नियमित उपयोग करने, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखने अथवा टेस्टिंग में निगेटिव रिपोर्ट वालों के साथ सेक्सुअल संबंधों पर नियंत्रण रखकर सुरक्षित रहा जा सकता है.