Maharashtra Swine Flu: महाराष्ट्र में बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू खतरा, अब तक 432 मरीज पाएं गए पॉजिटिव, 15 की हुई इस बीमारी से मौत
Credit - Pixabay

Maharashtra Swine Flu: देश में कोरोना का खतरा अब टल गया है. लेकिन एक नई बीमारी ने महाराष्ट्र में अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए. मुंबई समेत राज्य में स्वाइन फ्लू के मरीज बड़ी तादाद में मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. राज्य के स्वास्थ विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस साल 15 जून तक राज्य में 432 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले, जिनमें से इस बीमारी के कारण 15 मरीजों की मौत हो गई है.

मानसून की शुरुवात से ही मुंबई में डेंगू, मलेरिया के मरीज भी बढने लगे है. लेकिन स्वाइन फ्लू के मरीजों में हो रही बढ़ोत्तरी से चिंता बढ़ गई है. फिलहाल मुंबई महानगर पालिका के हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के मरीज है. इस समय मुंबई में गर्मी और उमस का वातावरण होने की वजह से इस फ्लू के लिए ये प्रतिकूल है. जिसके कारण ही ये रोग फ़ैल रहा है. ये भी पढ़े :National Doctor’s Day 2024: 1 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं सेलिब्रेशन के तरीके!

सर्दी, खांसी , बुखार, बदन दर्द और गले में खराश के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह लोगों को दी जा रही है. हालांकि स्वास्थ विभाग ने ये भी अपील की है की ,' स्वाइन फ्लू के मरीज जल्दी ठीक होने का प्रमाण भी काफी ज्यादा है, इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है.स्वाइन फ्लू संक्रमण को H1N1 के नाम से भी जाना जाता है.

ये वायरस किसी व्यक्ति के छींकने, खांसने या थूकने से फैलता हैं. अगर किसी गंदी सतह को छूने के बाद वही हाथ नाक या आंखों को छूते हैं तो भी संक्रमण फैल सकता है.इस संक्रमण में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, हार्ट और लंग्स के मरीजों, शुगर के मरीजों और अन्य बीमारियों वाले रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.