अगर आप भी खाते हैं अखबार में लिपटा हुआ खाना, तो इससे आपकी सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
अखबार में लिपटा हुआ खाना (Photo Credits: Twitter)

कई लोग सिल्वर फॉइल में रोटी या खाने की चीजें रखकर खाते हैं, जबकि कई लोग अखबार में रोटी या खाने की चीजे लपेट कर रख देते हैं और फिर उसे खाते हैं. ऑफिस जानेवाले कई लोग अखबार में रोटियां लपेट कर ले जाते हैं. वहीं अधिकांश लोग सड़क के किनारे मिलने वाले स्ट्रीट फूड्स को अखबार पर रखकर बड़े ही चाव से खाते हैं. यहा सवाल यह उठता है कि अखबार में लिपटा हुआ खाना क्या सेहत के लिहाज से सही है? इस मसले पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

बता दें कि अखबार की छपाई के लिए जिस स्याही का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें हानिकारक रसायन होते हैं. अगर ये रसायन पेट में चले गए तो कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण भी बन सकते हैं. FSSAI यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी यह बात कही है कि अखबार में लिपटा खाना सेहत के लिए हानिकारक है.

1- पाचन क्रिया होती है बाधित

अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से पाचन क्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. दरअसल, अखबार की छपाई के लिए इसेतमाली की जाने वाली स्याही में मौजूद खतरनाक रसायन की वजह से आपका पाचन तंत्र बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है.

2- प्रजनन क्षमता पर असर

आपको जानकर हैरानी होगी कि अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है. खासकर महिलाओं को इस तरह का खाना खाने से बचना चाहिए, वरना उन्हें मां बनने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

3- हार्मोंस का असंतुलन

अखबार में लिपटा हुआ खाना हार्मोंस को भी प्रभावित करता है और इसकी वजह है अखबार की छपाई में इस्तेमाल होने वाली स्याही. दरअसल, स्याही में मौजूद हानिकारक कैमिकल्स खाने के जरिए जब शरीर में प्रवेश करते हैं तो इससे शरीर के हार्मोंस असंतुलित हो सकते हैं, जिससे कई बीमारियां हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान न ले जाएं खाने-पीने की ये चीजें, इनके सेवन से सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

4- कैंसर का खतरा

अखबार में लिपटा हुआ खाना कैंसर का कारण भी बन सकता है. दरअसल, इसकी स्याही में मौजूद केमिकल ऑयली खाने पर चिपक जाता है और फिर खाने के जरिए पेट में पहुंच जाता है जिससे मूत्राशय और फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.

बहरहाल, अगर आप अपनी सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहते तो अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से परहेज करें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.