
Joe Biden Cancer News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी उनके ऑफिस ने रविवार, 18 मई को दी. बताया गया कि बाइडेन को पिछले हफ्ते से पेशाब से जुड़ी कुछ समस्याएं हो रही थीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की. जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई और फिर शुक्रवार, 16 मई को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई. सबसे चिंता की बात ये है कि यह कैंसर अब उनकी हड्डियों तक फैल चुका है. उनके ऑफिस के अनुसार, उन्हें "स्टेज 9 कैंसर" है.
हालांकि मेडिकल साइंस में प्रोस्टेट कैंसर की स्टेज आमतौर पर 1 से 4 के बीच ही होती हैं, इसलिए ये आंकड़ा थोड़ा भ्रमित कर सकता है. फिलहाल, बाइडेन और उनका परिवार डॉक्टरों के साथ मिलकर इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहा है.
ये भी पढें: आपके शैंपू, लोशन और साबुन में छिपा हो सकता है कैंसर का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख
इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने Truth Social पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें और मेलानिया ट्रंप को बाइडेन की मेडिकल स्थिति के बारे में जानकर दुख हुआ है. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
क्या है प्रोस्टेट कैंसर?
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में पाया जाने वाला एक सामान्य लेकिन गंभीर कैंसर है. यह प्रोस्टेट ग्रंथि में शुरू होता है, जो पुरुष प्रजनन प्रणाली का हिस्सा होती है और वीर्य बनाने में मदद करती है. यह कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है, लेकिन अगर समय पर इसका पता न चले, तो यह शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है, जैसे हड्डियों में.
यह बीमारी ज्यादातर डीएनए में बदलाव की वजह से होती है, जिससे सामान्य प्रोस्टेट सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं. यह आनुवंशिक भी हो सकता है यानी परिवार में किसी को पहले से हो, तो जोखिम बढ़ जाता है.
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
शुरुआती स्टेज में इसके कोई खास लक्षण नहीं होते, इसलिए इसकी पहचान मुश्किल होती है. लेकिन जब लक्षण दिखाई देने लगते हैं, तो इनमें शामिल हो सकते हैं:
- पेशाब में खून आना
- वीर्य में खून आना
- बार-बार पेशाब जाने की इच्छा
- पेशाब करने में परेशानी
- रात में बार-बार उठकर पेशाब जाना
इलाज क्या है?
इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर किस स्टेज में है और मरीज की उम्र व सेहत कैसी है. इलाज के मुख्य विकल्प हैं:
- सर्जरी
- रेडिएशन थेरेपी
- हार्मोन थेरेपी
- कीमोथेरेपी
- Active Surveillance यानी कैंसर की नियमित निगरानी और जरूरत पड़ने पर इलाज
जो बाइडेन के केस में चूंकि कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है, इसलिए उन्हें एडवांस इलाज की जरूरत होगी. उम्मीद की जा रही है कि डॉक्टर्स जल्द ही सही ट्रीटमेंट तय करेंगे.