Happy Engineers Day 2022 Greetings: इंजीनियर्स डे पर ये ग्रीटिंग्स HD Wallpapers और GIF Images के जरिए भेजकर दें बधाई
Engineers Day 2022 (Photo Credits: File Image)

देश के विकास में इंजीनियरों की अहम भूमिका होती है. गणित और विज्ञान के सिद्धांतों के साथ, उन्होंने कई नवीन कार्यों का निर्माण किया जिससे दुनिया का विकास हुआ. उनकी उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए, विभिन्न देशों में इंजीनियर्स दिवस मनाया गया. भारत में हर साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारे भारतीय इंजीनियर और भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Viswesvaraya) को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस मनाया जाता है. सर एम विश्वेश्वरैया ने ज्यादातर इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया. यह भी पढ़ें: Engineer's Day 2022 Wishes: इंजीनियर्स डे की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

भारत में सर एम विश्वेश्वरैया को देश का सबसे महान इंजीनियर माना जाता है, जिन्होंने बांधों, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कर्नाटक में कृष्णा राजा सागर बांध सहित कुछ वास्तुशिल्प चमत्कारों के निर्माण में मदद की. 1968 के वर्ष में, भारत सरकार ने घोषणा की कि सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 1968 से अब तक 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. इंजीनियर्स डे पर इंजीनियरों के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. अगर आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या करीबी इंजीनियर है तो इस अवसर पर आप उन्हें इंजीनियर्स डे के शानदार विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- मैं जिस मोबाइल को चला रहा हूं,

उसे किसी इंजीनियर ने ही बनाया है.

हैप्पी इंजीनियर्स डे

Engineers Day 2022 (Photo Credits: File Image)

2- इंजीनियर वो होते हैं जो,

अपनी कलम और दिमाग से,

दुनिया का अविष्कार करते हैं.

हैप्पी इंजीनियर्स डे

Engineers Day 2022 (Photo Credits: File Image)

3- हम आपके महान आइडिया और,

नई खोजों को सलाम करते हैं,

जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया,

इसलिए दुनिया के सभी इंजीनियर्स को,

हैप्पी इंजीनियर्स डे

Engineers Day 2022 (Photo Credits: File Image)

4- बचपन में जो खिलौने को तोड़कर खुश होता है,

असल में वही बड़ा होकर इंजीनियर बन सकता है.

हैप्पी इंजीनियर्स डे

Engineers Day 2022 (Photo Credits: File Image)

5- देखने में तो इंजीनियर का जीवन,

बहुत आसान लगता है,

लेकिन उनका हर दिन मुश्किलों और,

जोखिमों से भरा होता है...

हैप्पी इंजीनियर्स डे

Engineers Day 2022 (Photo Credits: File Image)

भारत में राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस हर साल 15 सितंबर को किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है. भारत में राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस 2022 के लिए थीम की इस साल कोई घोषणा नहीं की गई है. देश में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करने और युवाओं को इंजीनियरिंग की राह में प्रोत्साहित करने के लिए इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. हम उनके गहन ज्ञान और पुलों, इमारतों, सड़कों, बांधों आदि के निर्माण और डिजाइनिंग की दिशा में काम करने से इनकार नहीं कर सकते हैं, हमें उनके विचारों और कार्यों के लिए धन्यवाद देना चाहिए, जो हमारे जीवन को आसान बनाते हैं.