Vishwakarma Puja 2021 Messages: हैप्पी विश्वकर्मा पूजा! अपनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Status, Facebook Greetings, SMS और HD Images
भगवान विश्वकर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो एक महान ऋषि होने के साथ-साथ एक महान शिल्पकार व ब्रह्म ज्ञानी भी थे. विश्वकर्मा पूजा किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए लोग इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. इस खास अवसर पर आप भी इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस और एचडी इमेजेस को अपनों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी विश्वकर्मा जयंती कह सकते हैं.
त्योहार
Anita Ram|
Sep 17, 2021 07:01 AM IST
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
Vishwakarma Puja 2021 Messages in Hindi: आज (17 सितंबर 2021) देश के विभिन्न हिस्सों में विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का पर्व मनाया जा रहा है. देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwakarma) को इस संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर माना जाता है, इसलिए हर साल कन्या संक्रांति के दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. दफ्तरों, कारखानों और विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा का विशेष आयोजन किया जाता है. इस दौरान मशीनों, औजारों और हथियारों की पूजा की जाती है. निर्माणकर्ता होने के कारण भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा का ही एक रूप या अवतार माना जाता है. उनका वर्णन 12 आदित्यों और लोकपालों के साथ ऋग्वेद में किया गया है. इस तरह से उनकी मान्यता पौराणिक काल से भी पहले की मानी जाती है.
भगवान विश्वकर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो एक महान ऋषि होने के साथ-साथ एक महान शिल्पकार व ब्रह्म ज्ञानी भी थे. विश्वकर्मा पूजा किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए लोग इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. इस खास अवसर पर आप भी इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस और एचडी इमेजेस को अपनों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी विश्वकर्मा जयंती कह सकते हैं.
1- तुम हो सकल सृष्टिकर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर ही बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
यह भी पढ़ें:
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
Vishwakarma Puja 2021 Messages in Hindi: आज (17 सितंबर 2021) देश के विभिन्न हिस्सों में विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का पर्व मनाया जा रहा है. देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwakarma) को इस संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर माना जाता है, इसलिए हर साल कन्या संक्रांति के दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. दफ्तरों, कारखानों और विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा का विशेष आयोजन किया जाता है. इस दौरान मशीनों, औजारों और हथियारों की पूजा की जाती है. निर्माणकर्ता होने के कारण भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा का ही एक रूप या अवतार माना जाता है. उनका वर्णन 12 आदित्यों और लोकपालों के साथ ऋग्वेद में किया गया है. इस तरह से उनकी मान्यता पौराणिक काल से भी पहले की मानी जाती है.
भगवान विश्वकर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो एक महान ऋषि होने के साथ-साथ एक महान शिल्पकार व ब्रह्म ज्ञानी भी थे. विश्वकर्मा पूजा किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए लोग इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. इस खास अवसर पर आप भी इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस और एचडी इमेजेस को अपनों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी विश्वकर्मा जयंती कह सकते हैं.
1- तुम हो सकल सृष्टिकर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर ही बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2021 Wishes: विश्वकर्मा पूजा की इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Quotes, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
2- विश्वकर्मा जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
3- ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
4- श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु,
चरण कमल धरी ध्यान,
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण,
दीजे दया निधान.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Jayanti 2021: ब्रह्माण्ड के प्रथम अभियंता भगवान विश्वकर्मा! जानें इनका महात्म्य, प्रकाट्य एवं पूजा-विधि
5- हर दुखियारों की विपदा दूर करो,
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
4- श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु,
चरण कमल धरी ध्यान,
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण,
दीजे दया निधान.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Jayanti 2021: ब्रह्माण्ड के प्रथम अभियंता भगवान विश्वकर्मा! जानें इनका महात्म्य, प्रकाट्य एवं पूजा-विधि
5- हर दुखियारों की विपदा दूर करो,
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)
कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के घर, नगर, अस्त्र-शस्त्र इत्यादि का निर्माण किया था. उन्होंने भगवान शिव के त्रिशूल, भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र, यमराज के कालदंड का निर्माण किया था. इसके अलावा उन्होंने हस्तिनापुर, द्वारिकापुरी, पुष्पक विमान, इंद्रप्रस्थ, सोने की लंका इत्यादि का भी निर्माण किया था. आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.