Vijay Diwas 2020: पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) पर भारतीय सेना (Indian Army) की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. दरअसल, साल 1971 के युद्ध के दौरान फील्ड मार्शल मानेकशॉ के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धुल चटाई थी और आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 1971 को 93,000 सैनिकों के साथ पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने बिना किसी शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था. आज देश में विजय दिवस मनाया जा रहा है और भारतीय सैनिकों को अनोखे अंदाज में सलामी दी गई. दरअसल, इस खास अवसर पर महाराष्ट्र के तारकर्ली-मालवण में समुद्र में 321 फीट लंबा तिरंगा (Tricolor) फहराकर भारतीय सैनिकों को सलामी देते हुए भारत माता की जय (Bharat Mata ki Jai) के नारे लगाए गए.
महाराष्ट्र स्थित मालवण के लोणंद डोंग भैरवनाथ ग्रुप के सदस्य व एवरेस्ट वीर प्राजित परदेसी और उनकी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है. करीब 41 सदस्यों ने मिलकर समुद्र में 3 किलोमीटर के दायरे में 321 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा तिरंगा लहराया. ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ अनोखे अंदाज में सैनिकों को सलामी दी, बल्कि विजय दिवस के जश्न को भी खास बना दिया. यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2020: साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के वो नायक, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2020: 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर भारत को मिली थी ऐतिहासिक जीत, जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान से पीड़ित पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश को आजादी दिलाकर पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी, इसलिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारतीय सैनिकों को सलामी देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके साथ ही शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.