Uttarakhand Formation Day 2024 Wishes in Hindi: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) भारत के उत्तर में बसा एक खूबसूरत राज्य है, जिसकी स्थापना 9 नवंबर 2000 में हुई थी. इसी दिन इसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से अलग एक स्वतंत्र राज्य के तौर पर मान्यता मिली थी, इसलिए हर साल 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Formation Day) मनाया जाता है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में अनेक पवित्र नदियां, घने जंगल और हिमालय के अद्भुत नजारे हैं, जो इसे अद्वितीय बनाते हैं. इसके अलावा यहां की संस्कृति, परंपराएं और धार्मिक मान्यताएं उत्तराखंड को भारत के सबसे विशेष राज्यों में से एक बनाती हैं. राज्य की सीमाएं पूर्व में नेपाल से, उत्तर में तिब्बत से, पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश से लगी हुई हैं. उत्तराखंड में कई प्राचीन धार्मिक स्थल मौजूद है. इसके साथ ही यह राज्य पवित्र नदी गंगा और यमुना के उद्गम स्थल के तौर पर भी जाना जाता है.
देवभूमि उत्तराखंड कई ग्लेशियरों, नदियों, घने जंगलों और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों के साथ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है. इसी राज्य में चार-धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री स्थित हैं. उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर अपनों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई सालों तक आंदोलन चला, तब जाकर 9 नवंबर 2000 के दिन उत्तराखंड की भारत के सत्ताइसवें राज्य के रूप में स्थापना हुई. साल 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल (Uttaranchal) के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया. इस राज्य में कई पर्यटन स्थल हैं, जहां हर साल देश-विदेश से भारी तादात में सैलानी घूमने के लिए आते हैं.