Universal Children’s Day 2022 Messages in Hindi: बच्चों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 20 नवंबर को सार्वभौमिक बाल दिवस यानी यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे (Universal Children's Day) मनाया जाता है. यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे को मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में बाल कल्याण में सुधार करना है. इस दिवस को खास बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है. इस दिन बच्चों के लिए मजेदार गतिविधियां और बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आपको बता दें कि सन 1954 से यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे बाल कल्याण की दिशा में काम करता आ रहा है. हालांकि साल 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर को बाल अधिकारों की घोषणा की थी और साल 1989 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को अपनाया था.
सार्वभौमिक बाल दिवस यानी यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे बच्चों के कल्याण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इस दिन बच्चों को स्पेशल होने का एहसास दिलाया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी अपने बच्चों के साथ इन शानदार मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉट्सऐप शेयर करके इस दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- हमारे बचपन का वह दिन,
मैं बहुत याद करता हूं,
बचपन यूं ही गुजर जाता है,
जब तक हमको उसका अहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है.
बाल दिवस की हार्दिक बधाई
2- मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे.
बाल दिवस की हार्दिक बधाई
3- खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था.
बाल दिवस की हार्दिक बधाई
4- एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों का जमाना था,
चाहत होती चांद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था.
बाल दिवस की हार्दिक बधाई
5- बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना, कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना .
बाल दिवस की हार्दिक बधाई
बहरहाल, बात करें भारत की तो यहां साल 1964 से बाल दिवस को हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर भारत में बाल दिवस मनाया जाता है, जबकि दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस हर साल 1 जून को मनाया जाता है. सार्वभौमिक बाल दिवस को अंरराष्ट्रीय एकजुटता, बच्चों के प्रति जागरूकता और बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.