Tripura Statehood Day 2025 Messages: त्रिपुरा राज्य स्थापना दिवस की इन WhatsApp Status, Photo SMS और GIF Greetings के जरिए दें बधाई
Tripura Statehood Day 2025 (Photo Credits: File Image)

Tripura Statehood Day 2025 Messages: तीनों पूर्वोत्तर राज्य 21 जनवरी, 1972 को राज्य का दर्जा प्राप्त करने के बाद अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. त्रिपुरा (Tripura), मणिपुर (Manipur) और मेघालय (Meghalaya) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के लागू होने के साथ राज्य का दर्जा प्राप्त किया. भारत के तीन पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय 21 जनवरी अपना स्थापना दिवस मनाएंगे. तीनों राज्यों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के लागू होने के बाद 21 जनवरी, 1972 को राज्य का दर्जा प्राप्त किया. 15 अगस्त 1947 से पहले अधिकांश राज्यों के शासकों ने ‘विलय पत्र’ पर हस्ताक्षर कर दिए थे और वे भारत संघ का हिस्सा बन गए थे. स्वतंत्रता से कुछ दिन पहले मणिपुर के महाराजा बोधचंद्र सिंह ने भारत सरकार के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, इस आश्वासन के साथ कि मणिपुर की आंतरिक स्वायत्तता बरकरार रखी जाएगी. यह भी पढ़ें: Tripura Statehood Day 2025 Greetings: त्रिपुरा राज्य स्थापना दिवस पर ये WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए दें बधाई

जनमत के दबाव में महाराजा ने जून 1948 में मणिपुर में चुनाव कराए और राज्य एक संवैधानिक राजतंत्र बन गया. मणिपुर के भारत में विलय के सवाल पर विधान सभा में तीखे मतभेद थे. हालांकि, भारत सरकार सितंबर 1949 में विलय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए महाराजा पर दबाव बनाने में सफल रही. 15 नवंबर 1949 को भारत में विलय होने तक त्रिपुरा एक रियासत थी. भारत की आज़ादी से पहले बीर बिक्रम राजगद्दी पर आखिरी राजा थे.

17 मई 1947 को उनके निधन के बाद, उनके नाबालिग बेटे किरी बिक्रम मननिक्य ने त्रिपुरा राज्य की गद्दी संभाली. हालांकि, वह अपनी नाबालिग स्थिति के कारण शासन नहीं कर सके. उनकी विधवा रानी कंचन प्रभा ने त्रिपुरा की कमान संभाली और त्रिपुरा राज्य के भारत संघ में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

त्रिपुरा राज्य स्थापना दिवस (Tripura Statehood Day) 2025 का जश्न मनाने के लिए हम लेकर आए हैं ये शानदार मैसेजेस, विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर करके उन्हें इस दिवस की बधाई दे सकते हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए राज्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

1. अद्भुत राज्य त्रिपुरा के लोगों को राज्य दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.

आने वाले वर्षों में राज्य निरंतर प्रगति करता रहे.

त्रिपुरा स्थापना दिवस की बधाई.

Tripura Statehood Day 2025 (Photo Credits: File Image)

2. त्रिपुरा भारत का एक शानदार क्षेत्र है और

यह अपने फलों के बागानों के साथ-साथ

अपने ऐतिहासिक स्थलों और स्थानों के लिए भी प्रसिद्ध है.

त्रिपुरा राज्य स्थापना दिवस की बधाई

Tripura Statehood Day 2025 (Photo Credits: File Image)

3. त्रिपुरा ने कई क्षेत्रों में असाधारण प्रगति की है.

यही रवैया कायम रहने की कामना करता हूं.

त्रिपुरा स्थापना दिवस की बधाई

Tripura Statehood Day 2025 (Photo Credits: File Image)

4. त्रिपुरा को उसके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

त्रिपुरा स्थापना दिवस की बधाई.

Tripura Statehood Day 2025 (Photo Credits: File Image)

5. अपनी जीवंत संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध राज्य

त्रिपुरा को स्थापना दिवस की बधाई

Tripura Statehood Day 2025 (Photo Credits: File Image)

1960 में जब असमिया राज्य की आधिकारिक भाषा बन गई, तो स्वायत्तता और स्वशासन के लिए आंदोलन ने जोर पकड़ लिया. यह आंदोलन काफी हद तक शांतिपूर्ण और संवैधानिक था. 1970 में मेघालय असम के भीतर एक स्वायत्त राज्य बन गया और बाद में 21 जनवरी 1972 को इसे पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ.