प्रयागराज: अहमदाबाद की कंपनी ब्लिंक 360 ने कुम्भ मेले में लोगों को 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग (3D Projection Mapping) के जरिए समुद्र मंथन और रामायण का वीडियो दिखाने की तैयारी की है. यह एक नई प्रौद्योगिकी है जिसका उपयोग अभी तक विशाल इमारतों पर होता रहा है लेकिन कुंभ में इसका उपयोग हॉल के भीतर छोटे ढांचे पर होगा. ब्लिंक 360 के प्रबंध निदेशक लोवालेन रोजारियो ने पीटीआई भाषा को बताया, "हमने सबकुछ अपने स्टूडियो में तैयार किया है. हम प्रोजेक्शन मैपिंग की अवधारणा खास तौर पर इस कुम्भ मेले के लिए लेकर आए हैं."
रोजारियो ने बताया, "समुद्र मंथन की कहानी को पर्दे पर उतारने में हमें डेढ़ महीने का समय लगा और करीब 100 लोगों ने इस परियोजना पर काम किया है. इस फिल्म के लिए वृंदावन के प्रेम मंदिर का सेट तैयार किया गया है. हम इसी सेट पर पूरी फिल्म दिखाएंगे." उन्होंने बताया, "यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें विजुअल इफेक्ट भी है. यह पूरी फिल्म एनिमेटेड है. प्रोजेक्शन मैपिंग आमतौर पर एक ढांचे पर की जाती है.
#WATCH: Laser show at #KumbhMela in Prayagraj. pic.twitter.com/fjm130Arq0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2019
हमने फोम से एक कृत्रिम मॉडल बनाया है. यह कुल मिलाकर 3जी प्रोजेक्शन होगा. 3डी फिल्म देखने के लिए व्यक्ति को 3डी चश्मा पहनना पड़ता है, लेकिन यहां आपको 3डी चश्मा नहीं पहनना पड़ेगा." रोजारियो ने बताया, "हमने स्वयं यह टेक्नोलॉजी पेश की है. अभी तक प्रोजेक्शन मैपिंग का उपयोग विशाल इमारतों पर किया जाता रहा है. लेकिन हमने हॉल के भीतर छोटे ढांचे पर यह शुरू किया है."
यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: 71 साल बाद कुंभ में बन रहा है ऐसा संयोग, 1948 में आखिरी बार बना था ‘महोदय योग’
उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक स्थित हॉल में एक शो में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. हम एक घंटे में दो शो चलाएंगे और एक शो सात मिनट का होगा. ये वीडियो हिंदी भाषा में हैं और प्रति व्यक्ति 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.