वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, हालांकि इसका सेलिब्रेशन उत्सव एक सप्ताह पहले यानी 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है. इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे और 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे और 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है. टेडी डे साल 10 फरवरी को मनाया जाता है, ये वैलेंटाइन विक सप्ताह का चौथा दिन होता है. किशोरों से लेकर युवाओं तक सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला यह दिन लड़कियों का पसंदीदा है. इस दिन लोग अपने प्यार और केयर को दिखाने के लिए एक दूसरे के साथ टेडी बियर एक्सचेंज करते हैं. यह मानें या न मानें, सभी लड़कियां, चाहे सिंगल हो या कमिटेड, हर समय अपने पास एक इमोशनल और क्यूट टेडी रखने के लिए पागल होती हैं. लड़कों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी गर्लफ्रेंड ऐसा क्यों करती है, लेकिन यह सच्चाई है.
टेडी डे के लिए लड़के और लड़कियां दोनों एक क्यूट और सुंदर टेडी के साथ ग्रीटिंग्स मैसेज की तलाश में रहते हैं.ताकि वो इनके जरिए अपने लव वन को अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकें. अगर आप भी टेडी डे पर ग्रीटिंग्स और विशेज की तलाश में हैं तो आपका तलाश खत्म होता है क्योंकि हम आपके लिए ले आए टेडी डे के लेटेस्ट ग्रीटिंग्स और मैसेजेस. जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजन को स्पेशल फील करा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2021 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को दें ये 6 खूबसूरत उपहार और बनाएं प्यार के इस पर्व को यादगार
1- भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसे संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो,
एक टेडी मुझे भी प्यार से.
टेडी डे की शुभकामनाएं
2- तुम हंसते रहो टेडी बियर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बीयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डियर की तरह,
विश यू हैप्पी टेडी डे माय डियर.
टेडी डे की शुभकामनाएं
3- टेडी- टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ.
टेडी डे की शुभकामनाएं
4- जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं.
टेडी डे की शुभकामनाएं
5- तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
टेडी डे की शुभकामनाएं
प्यार के सप्ताह का अंतिम दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे, सेंट वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जो कि तीसरी शताब्दी के रोमन संत थे. लोग अपने वेलेंटाइन को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन ग्रैंड सेलिब्रेशन करते हैं. हमारी ओर से आप सभी को हैप्पी टेडी डे!