Surya Grahan 2019: जानिए भारत में कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण 2019 (Photo Credits: Pixabay)

Surya Grahan 2019: दुनिया 2 जुलाई यानी मंगलवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखेगी. सूर्य ग्रहण चार मिनट और 33 सेकंड तक रह सकता है. ज्ञात हो कि पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य पूरी तरह से चंद्रमा (Moon) की छाया से ढक जाता है. इस सूर्य ग्रहण की रेंज में चिली (Chile) और अर्जेंटीना (Argentina) विशेष रूप से रहेगा. इसके अलावा ग्रहण शाम के समय पैसिफिक और दक्षिण अमेरिका, इक्वाडोर और ब्राजील समेत, उरुग्वे में भी नजर आएगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत (India) में दिखाई नहीं देगा, क्योंकि भारत के समय अनुसार यह रात में होगा. हालांकि भारत में लोग विभिन्न प्लेटफार्मों द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के जरिए सूर्य ग्रहण देख पाएंगे.

भारतीय समयानुसार, यह पूर्ण सूर्य ग्रहण रात्रि में 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखने के कारण यहां सूतक भी नहीं लगेगा. भारत में लोग यूट्यूब पर आगामी सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2019: 2 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर, फिर भी गर्भवती महिलाएं रहें सावधान

सूर्य ग्रहण 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग:

सूर्य ग्रहण कैसे देखें?

लोगों को सूर्य ग्रहण सीधे नहीं देखना चाहिए. सूर्य ग्रहण देखने के लिए एक विशेष प्रकार का चश्मा आता है उसका इस्तेमाल करे. इससे आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और किसी तरह की कोई जलन भी नहीं होगी. इसके अलावा आप अपने आसपास के विशेष आयोजन में जा सकते हैं जहां सूर्य ग्रहण देखने की व्यवस्था की गई हो. इन आयोजनों में मौजूद अच्छे उपकरण, पिनहोल कैमरे के जरिए आप सूर्य ग्रहण देख सकते हैं.