Sharad Purnima 2019 Wishes & Messages In Hindi: हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा करने से जीवन नें सुख-समृद्धि आती है. इस दिन चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे खीर (Kheer) रखने और उसका सेवन करने की परंपरा है. माना जाता है कि उस खीर को खाने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है. शरद पूर्णिमा की चांदनी रात सबसे मनमोहक और आकर्षक होती है. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहते हैं और धरती पर अमृत की वर्षा करते हैं. आश्विन महीने की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) और कोजागरी पूर्णिमा (Kojagari Purnima) के नाम से जाना जाता है.
ऐसा माना जाता है कि इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, इसलिए शरद पूर्णिमा की रात को लक्ष्मी की पूजा तथा जागरण करना शुभफलदायी होता है. बेशक शरद पूर्णिमा की बात ही बहुत खास है और इस खास अवसर पर आप इन शानदान वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला,
इसकी चांदनी रात में होती है अमृत की वर्षा,
इस रात राधा संग कृष्ण करते हैं महारास,
माता लक्ष्मी देती हैं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2019: शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन 5 चीजों का भोग, जीवन में आएगी खुशहाली
2- संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार,
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार,
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से,
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं
3- शरद पूर्णिमा की चांदनी रात है सबसे सुंदर,
इस दिन बरसता है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद,
चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्योहार.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2019: शरद पूर्णिमा की रात श्रीकृष्ण ने रचाया था महारास, कामदेव की इस चुनौती से है संबंध
4- शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा,
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से,
ये त्योहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आए,
आशा है आपके सारे सपने हकीकत में बदल जाएं.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं
5- दुआ है कि शरद पूर्णिमा का उत्सव,
दे आपको जीवन में खुशहाली और समृद्धि,
इस दिन मिले आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
आपके जीवन में शुभता लेकर आए यह त्योहार.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2019: शरद पूर्णिमा पर चांदनी रात में खीर खाने की है परंपरा, इससे सेहत को होते हैं ये कमाल के फायदे
गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी, श्रीकृष्ण, भगवान शिव, चंद्र देवता और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में महारास रचाया था. इस पर्व को सर्दियों के आगमन की सूचना देने वाला त्योहार भी माना जाता है, जो अपने साथ खुशहाली और आरोग्य लेकर आता है.