Hazrat Hussain Quotes: आशूरा पर भेजें हजरत इमाम हुसैन के ये हिंदी कोट्स और उनकी शहादत को करें याद
इस साल मुहर्रम महीने की शुरुआत 27 जून 2025 से हुई थी, जबकि इस महीने के 10वें दिन आशूरा होता है, जिसे यौम-ए-आशूरा के नाम से भी जाना जाता है और इस साल 6 जुलाई 2025 को आशूरा मनाया जा रहा है. आशूरा के इस अवसर पर आप हजरत इमाम हुसैन के इन प्रेरणादायी हिंदी कोट्स को अपनों संग शेयर करके उनकी शहादत को याद कर सकते हैं.