
Sawan Month 2021 Start Date: सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए कहा जाता है कि इस महीने जो भी भक्त पूरी आस्था और श्रद्धाभाव से भोलेनाथ की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, सावन के पावन महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और उनकी समस्त कामनाओं की पूर्ति करते हैं. इस महीने को भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस पावन महीने में तमाम शिव भक्त कांवड़ लेकर आते हैं और उस कांवड़ में भरे गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करते हैं. इस साल भगवान शिव के प्रिय सावन मास की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से हो रही है और इसका समापन 22 अगस्त 2021 को होगा. चलिए जानते हैं सावन सोमवार तिथियों की लिस्ट और इस पावन महीने का महत्व.
सावन का महीना इस साल जहां पश्चिमी, मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में 25 जुलाई 2021 (रविवार) से शुरु होकर 22 अगस्त 2021 (रविवार) को समाप्त होगा, तो वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए सावन सोमवार 9 अगस्त 2021 (सोमवार) से शुरु होकर 7 सितंबर 2021 (मंगलवार) तक मान्य रहेगा. उधर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों के लिए सावन सोमवार का व्रत 16 जुलाई 2021 (शुक्रवार) से शुरु होकर 16 अगस्त 2021 (सोमवार) तक मान्य रहेगा.
दरअसल, उत्तर भारत में सावन का महीना दक्षिणी भारत के श्रावण महीने से लगभग 15 दिन पहले शुरु होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उत्तर भारत में लोग पूर्णिमांत कैलेंडर (Purnimant calendar) का अनुसरण करते हैं, जबकि दक्षिण में लोग अमावस्यांत कैलेंडर (Amavasyant calendar) का अनुसरण करते हैं. यह भी पढ़ें: Mahesh Navami 2021 Messages: महेश नवमी पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Quotes, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं
उत्तर भारत के लिए सावन 2021 कैलेंडर
सावन मास 2021- 25 जुलाई 2021 से 22 अगस्त 2021 तक.
पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021
दक्षिण-मध्य भारत के लिए सावन 2021 कैलेंडर
सावन मास 2021- 9 अगस्त 2021 से 7 सितंबर 2021
पहला सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 16 अगस्त 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 23 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत- 30 अगस्त 2021
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 6 सितंबर 2021
उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश के लिए सावन 2021 कैलेंडर
सावन मास 2021- 16 जुलाई 2021 से 16 अगस्त 2021
पहला सावन सोमवार व्रत- 19 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 02 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत- 09 अगस्त 2021
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 16 अगस्त 2021
सावन सोमवार का महत्व
मान्यता है कि भगवान शिव के अत्यंत प्रिय मास सावन में और खासकर सावन सोमवार को शिव जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. इस महीने सावन सोमवार का व्रत रखने के साथ-साथ दान पुण्य और पूजन करने से शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल प्राप्त होता है. सावन मास में शिव जी की उपासना से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और संतान की सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. सावन सोमवार के व्रत को कुल की वृद्धि करने वाला, धन-धान्य और सुख-समृद्धि देने वाला माना गया है. सावन में शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल, जल, पुष्प इत्यादि अर्पित करते शिव जी का पूजन करना उत्तम फलदायी माना जाता है.