Mahesh Navami 2021 HD Images: भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों और माहेश्वरी समाज के लोगों के लिए आज बेहद खास दिन है, क्योंकि आज (19 जून 2021) महेश जयंती (Mahesh Navami) का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाई जाती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव की विशेष कृपा से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती के पूजन से भक्तों के जीवन में अपार सुख, धन संपदा का आगमन होता है. इसके साथ ही अखंड सौभाग्य, प्रसन्नता और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
भगवान शिव को समर्पित महेश जयंती का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, इसलिए इस पर्व को श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है, इसलिए हम लेकर आए हैं भगवान शिव के मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स, जिन्हें शेयर करके आप हैप्पी महेश नवमी कह सकते हैं.
1- महेश नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2- महेश नवमी की बधाई
3- हैप्पी महेश नवमी
4- महेश नवमी 2021
5- आपको और आपके परिवार को महेश नवमी की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि महेश नवमी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत और पूजन का संकल्प लिया जाता है. इस दिन भगवान शिव का खास अभिषेक किया जाता है. भोलेनाथ को इस दिन गंगाजल, धतूरा, पुष्प, बिल्व पत्र इत्यादि अर्पित कर उनका पूजन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन शिव चालीसा, शिव के मत्रों का जप और शिवजी की आरती का पाठ किया जाता है. मान्यता है कि शिव और पार्वती के पूजन से भक्तों की सभी अच्छाएं पूरी होती हैं.