
Saraswati Puja 2025 Wishes in: बसंत पंचमी के दिन त्रिदेवियों में शुमार मां सरस्वती (Maa Saraswati) की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि उनकी उपासना से व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि, कला और संगीत का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) का पर्व मनाया जाता है, जिसे श्री पंचमी (Shri Panchami), बसंत पंचमी (Basant Panchami), माघ पंचमी (Magh Panchami) और वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस साल सरस्वती पूजा का उत्सव 2 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है.
बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा की इस पावन तिथि से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. यह साल का एक ऐसा अबूझ मुहूर्त होता है, जिसे विद्या आरंभ, शिक्षा या कला से जुड़ी चीजों को शुरु करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस बेहद पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय विशेज, वॉट्सऐप मैसेसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर अपनों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





सरस्वती पूजा के दिन कई लोग व्रत रखकर विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. मां सरस्वती की पूजा के लिए इस सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर पीले रंग के वस्त्र धारण करें, फिर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें. अब उन्हें पीले वस्त्र, पीला चंदन, हल्दी-केसर, पीले अक्षत, पीले पुष्प और पीले रंग की मिठाई अर्पित करते हुए धूप-दीप प्रज्जवलित करके विधि-विधान से पूजा करें. पूजा के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करें और आखिर में उनकी आरती करके उनसे ज्ञान, बुद्धि, कला, संगीत इत्यादि में सफलता प्राप्त करने की कामना करें.