Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट की होगी परेड, निकलेगी 22 झांकियां और ये होंगे भारत के मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस परेड (Photo Credits: Twitter)

Republic Day 2019: हर साल 26 जनवरी (January 26) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. इस साल भारत 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day Of India) मनाने जा रहा है. यह एक ऐसा पर्व है जो हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास है, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और आजादी के बाद इसी दिन भारत पूर्ण रुप से एक गणतांत्रिक देश बना. इस बार गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही खास होने वाला है. दरअसल, इस बार गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट की परेड (Parade) होगी. परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां होगी.

गृह मंत्रालय के एक ज्ञापन में बताया गया कि इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों की झांकियों के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विकास पर आधारित केंद्र सरकार के विभागों की झांकियां परेड का हिस्सा होंगी. सांस्कृतिक विषय पर आधारित कुछ झांकियों में लोक नृत्य भी होगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर गणतंत्र दिवस पर झांकी का हिस्सा बनेंगे. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: आजादी से पहले 26 जनवरी को मनाया जाता था स्वतंत्रता दिवस, जानें क्यों भारत के हर नागरिक के लिए बेहद खास है यह दिन?

ये होंगे भारत के मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा( Cyril Ramaphosa) प्रमुख अतिथि होंगे. दरअसल, नेल्सन मंडेला के बाद सिरिल रामाफोसा दक्षिण अफ्रीका के दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, रामाफोसा अपनी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे के साथ इस समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा उनके साथ नौ मंत्रियों सहित उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, वरिष्ठ अधिकारी और 50 सदस्यों का व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल होगा.

90 मिनट की होगी परेड

गृह मंत्रालय के अनुसार, इस साल गणतंत्र दिवस पर करीब 90 मिनट की परेड होगी. इस भव्य परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना और नौसेना के जवान शामिल होंगे. महात्मा गांधी की ‘समाधि’ को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सीआईएसएफ की झांकी भी इस बार 11 साल के अंतराल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही है. बल की झांकी में महात्मा गांधी की समाधि पर सुरक्षा में तैनात जवानों को दिखाया जाएगा. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: इस शख्स की वजह से भारत को मिला 'तिरंगा', जानिए राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी 10 रोचक बातें

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. इस बेहद खास मौके पर राजधानी दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President (Ramnath Kovind) राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराएंगे. इसके बाद सामूहिक रूप से खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

(पीटीआई इनपुट के साथ)