Ratha Saptami 2021 Wishes & Images: रथ सप्तमी के ये आकर्षक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers भेजकर अपनों को दें बधाई
रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

Ratha Saptami 2021 Wishes & Images in Hindi: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्य देव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस पावन तिथि पर सूर्य जयंती (Surya Jayanti) मनाई जाती है. आज (19 फरवरी 2021) सूर्य के जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे रथ सप्तमी (Ratha Saptami), अचला सप्तमी (Achala Saptami), आरोग्य सप्तमी (Arogya Saptami), माघ सप्तमी (Magha Saptami), माघ जयंती (Magha Jayanti), पुत्र सप्तमी (Putra Saptami) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है और भक्तों को सुख-शांति और आरोग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है और संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है.

रथ सप्तमी के पावन अवसर पर सूर्य देव की उपासना करने के अलावा लोग एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी अपनों के साथ इस पर्व की खुशियों को जरूर बांटे. आरोग्य सप्तमी यानी अचला सप्तमी पर आप इन आकर्षक विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपनों को रथ सप्तमी की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- रथ सप्तमी 2021

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

2- रथ सप्तमी 2021

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- रथ सप्तमी 2021

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- रथ सप्तमी 2021

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

5- रथ सप्तमी 2021

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि रथ सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और उगते हुए सूर्य के दर्शन करने चाहिए. इसके साथ ही एक लोटे में जल लेकर उसमें लाल फूल, अक्षत और रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. इस दौरान 'ॐ घृणि सूर्याय नम:' मंत्र का जप करना चाहिए. रथ सप्तमी के अलावा भी नियमित तौर पर सूर्य की उपासना करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है, जिससे सभी कार्यों में सफलता मिलती है और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है.